हत्या प्रकरण में वांछित एक और आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
हत्या प्रकरण में वांछित एक और आरोपी गिरफ्तार

जमीन-मकान हड़पने की नियत से किया था प्रौढ़ पर हमला

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने हत्या के प्रकरण में वांछित एक और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में पूर्व में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा चुकी है। पुलिस वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर ने बताया कि स्माइल गोदारा (18) पुत्री जगदीश गोदारा निवासी वार्ड छह, मिर्जावाली मेर ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पिता का 2013 में देहान्त हो गया था। Hanumangarh News

इसके बाद से उसका ताऊ सत्यपाल गोदारा पुत्र मनफूल गोदारा व उसका परिवार उसके पिता के हिस्से की जमीन व मकान को हड़पने की गर्ज से उसे तंग-परेशान करने लगे। सात जुलाई 2024 को वह अपने मामा सुभाष के साथ शाम करीब 7.30 बजे खेत में कालूराम का ट्रैक्टर किराए पर लेकर कृषि कार्य कर थी। तभी वहां पर ललित कुमार पुत्र सत्यपाल बाइक पर सवार होकर आया।

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा, 105 से अधिक मौत, 1,500 घायल, पूरे देश में कर्फ्यू, इंटरन…

खेत में घुसकर जान से मारने की नियत से उसके मामा के सिर पर लाठी से वार कर दिया। इस पर वह अपने मामा सुभाष के साथ अपनी जान बचाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर की ओर जाने लगी तो सामने से सत्यपाल गोदारा पुत्र मनफूल गोदारा, ललित कुमार पुत्र सत्यपाल वगैरा बाइक, कार नम्बर एचआर 26 सीई 7891 व बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए।

इलाज के दौरान हो गई थी मौत | Hanumangarh News

इन्होंने उसके मामा सुभाष पर जानलेवा हमला कर दिया। थाना प्रभारी रजनदीप कौर के अनुसार रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई राधेश्याम की ओर से शुरू किया गया। इसी दौरान बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती सुभाष चन्द्र (44) पुत्र देवीलाल निवासी मिर्जावाली मेर की इलाज के दौरान 11 जुलाई को मौत हो गई। मुकदमे में हत्या की धारा शामिल कर उन्होंने स्वयं अनुसंधान शुरू किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में हत्या के प्रकरण में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। पूर्व में 16 जुलाई को आरोपी ललित कुमार (27) पुत्र सतपाल जाट निवासी चक 12 एजी, मिर्जावाली मेर को गिरफ्तार किया। तकनीकी साक्ष्यों से शनिवार को इस प्रकरण में नामजद आरोपी सतपाल (53) पुत्र मनफूल राम निवासी मिर्जावाली मेर को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रजनदीप कौर, कांस्टेबल बलजीत सिंह, तरसेम सिंह, अनिल कुमार व पवन कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News

Holiday : आज शनिवार है, बैंकों की छुट्टी हैं? जानें, पूरी जानकारी