कन्या कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: कन्या कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Sports Competition: स्थानीय कन्या महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधन समिति महासचिव नीरज दहिया ने खिलाड़ियों का हाथ मिलवा कर किया। प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी । इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर प्रमिला ने कहा कि दिन प्रतिदिन खेलों का महत्व बढ़ता जा रहा है खेलों से जहां हमें अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है वहां खिलाड़ी को नौकरियों में भी सुनहरे अवसर प्राप्त होते हैं। Kharkhoda News

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि भी प्राप्त होती है। सभी ने स्वस्थ खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई गई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं के लिए 100 मीटर रेस 400 मीटर रेस 400 मीटर रिले रेस लंबी कूद शॉट पुट और थ्री लैग रेस मटका रेस तथा स्टाफ के लिए 100 मीटर रेस पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में तथा मटका रेस महिला वर्ग में मुख्य आकर्षण रहे। खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान वेद प्रकाश दहिया ने किया । प्राचार्या और डॉ. दर्शना ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की चार छात्राओं यशिका हिमांशी यीशु और रितिका ने वेट लिफ्टिंग नॉर्थ जोन में जो फगवाड़ा पंजाब में 19 से 27 जनवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी उसमें प्रथम स्थान और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। Kharkhoda News

इसके बाद ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम जो 14 से 17 फरवरी 2025 को हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए गए थे वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में छात्रा यशिका 87 किलोग्राम भार वर्ग, हिमांशी ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में , यीशु ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। रितिका ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में सहभागिता की। इस अवसर पर डॉ. दर्शना ने बताया कि ये सभी चारों छात्राएं खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी भाग लेंगी। खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी शिवानी को भी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.दर्शना ने बताया कि यह सभी छात्राएं खेलो इंडिया वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में इस 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर छात्रा शिवानी द्वितीय स्थान पर रजनी और तृतीय स्थान पर दीप्ति रही। Kharkhoda News

100 मीटर रेस में प्रथम स्थान तनु , द्वितीय स्थान मानसी और तृतीय स्थान प्रिया ने प्राप्त किया । थ्री लैग रेस में प्रथम स्थान काजल और हिमांशी ने दूसरा स्थान मानसी और प्रिया ने तथा तीसरा स्थान अनुष्का और तनु ने प्राप्त किया। शॉट पुट गोला फेंक में प्रथम स्थान पर अंजलि दूसरे स्थान पर दीक्षा तथा तीसरे स्थान पर रितु रही। लंबी कूद में प्रथम स्थान पर शिवानी दूसरे स्थान पर भी शिवानी तथा तीसरे स्थान पर ज्योति रही। मटका रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वीटी ने दूसरा स्थान रजनी तथा तीसरा स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। 400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान पर काजल निशा मनीषा और उर्मी रही दूसरे स्थान पर शिवानी रजनी दीप्ति और विशाखा रही तीसरे स्थान पर रजनी तनु प्रिया और प्रीति ने प्राप्त किया।

स्टाफ की 100 मीटर रेस पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान कर्मवीर ने दूसरा स्थान डॉ.विजयदीप सिंह ने तथा तीसरा स्थान राजवीर सिंह ने प्राप्त किया। 100 मीटर रेस महिला वर्ग में प्रथम स्थान डॉ.अनीता कॉमर्स से द्वितीय स्थान एकता ने और तीसरे स्थान पर कविता कंप्यूटर साइंस से रही। मटका रेस में प्रथम स्थान पर डॉ. प्रमिला हिंदी विभाग से द्वितीय स्थान पर ममता संस्कृत से और तृतीय स्थान पर एकता रही। मटका रेस सपोर्टिंग स्टाफ से प्रथम स्थान पर अनीता द्वितीय स्थान पर निर्मला और तृतीय स्थान पर सुमित्रा रही। सभी विजेता छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– भाभी से दुराचार के मामले में कोर्ट ने सुनाई 10 साल व 26 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here