बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने की है आवश्यकता- संजय गुप्ता
- स्कूल को ऊंचाइयों तक ले जाने में संजय गुप्ता का अहम योगदान-कृष्ण कथुरिया
उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) उकलाना के श्री आदिश्वर जैन हाई स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के हरियाणवी, हिंदी व पंजाबी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएस जैन सभा के उपाध्यक्ष विनोद जैन ने की। मंच संचालन दीक्षा गोयल और पूजा कठपाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुड्ढा खेड़ा के सरपंच सुखविंदर भादू पहुंचे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में होली मदर स्कूल के चेयरमैन कृष्ण कथुरिया व सुनीता कथुरिया पहुंचे।
यह भी पढ़ें:– हवाई अड्डे पर 47 लाख रुपये का सोना जब्त
स्कूल निदेशक संजय गुप्ता ने स्कूल में पहुंचे हुए मुख्य मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अभिभावकों व प्रेस मीडिया का आभार व्यक्त किया। होली मदर स्कूल के चेयरमैन कृष्ण कथूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि संजय गुप्ता ने स्कूल को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए बहुत से प्रयास किए। स्कूल के निदेशक संजय गुप्ता ने यह कर दिखाया है कि शैक्षणिक संस्था का कार्य एक सेवा भाव से शिक्षा देना है। संजय गुप्ता अपने स्कूल को यहां तक पहुंचाने में अपने कार्य द्वारा एक अच्छे कलाकार साबित हुए हैं। करोना कॉल के समय सभी स्कूल बंद हो चुके थे और सभी संस्थाओं ने इस समस्या का सामना किया है। हमें संजय गुप्ता से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।
स्कूल निदेशक संजय गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे मोबाइल से दूर रहे आजकल बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने की आवश्यकता है जिसके लिए अभिभावक व अध्यापक संयुक्त रूप से प्रयास करें। जिससे बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। निदेशक संजय गुप्ता व विशिष्ट अतिथि कृष्ण कथुरिया द्वारा स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यापकों को भी संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे हुए अतिथियों के लिए जलपान की विशेष प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर सुनीता कथुरिया, वकील बिश्नोई, कपिल शर्मा, अध्यापिकाएं पिंकी गुप्ता, नेहा, पूजा, दीक्षा, नीरू, ज्योति, चंचल, रंजनी मोनिका, नीलम, सुरेश, निशा शर्मा, निशा, कल्पना, नैंसी, ममता, आशिमा, वैशाली, अध्यापक संदीप, राकेश व सैकड़ों की संख्या में अभिभावक गण मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।