वार्षिक अवार्ड वितरण समारोह संपन | Sirsa News
रानियां (सचकहूँ/सुनील कुमार/राजेन्द्र गाबा)। शहर के बी एस स्कूल में मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (Annual Prize Distribution Function) का आयोजन किया गया। जिसमें अच्छा अनुसाशन, अच्छा व्यवहार, सबसे बढ़िया सहयोगकर्ता, पूर्ण विश्वास, सबसे बढ़िया व्यक्तित्व व अच्छा नेतृत्व जैसे विषयों पर पुरस्कार देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। Sirsa News
कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से अच्छे नेतृत्व के लिए अलीशा, अनुशासन के लिए मनिंदर सिंह, कक्षा दूसरी में अनुशासन के लिए नेवी और व्यक्तित्व के लिए एकता, कक्षा 3 और 4 से अच्छे व्यक्तित्व के लिए जक्ष, रूपाली व लविश सोनी व पूर्ण विश्वास के लिए रहमत, कक्षा 6 से 10वीं में अच्छे व्यवहार के लिए साजिया, अच्छे अनुशासन के लिए कक्षा 7वीं के आकाश, लड़कियों में कक्षा 9वीं की सिमरत, कक्षा 8वीं में अच्छे नेतृत्व के लिए हरकीरत व सबसे ईमानदार विद्यार्थी के लिए कक्षा 10वीं की आरती, अच्छे व्यक्तित्व के लिए कक्षा 9वीं के निशान व वर्ष के अच्छे विद्यार्थी के लिए कक्षा 7वीं की रयन को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधक सोनू ग्रोवर व प्राचार्य सुनीता ग्रोवर ने पुरूस्कार देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सविता शर्मा और गुरप्रीत कौर ने एंकर की भूमिका निभाई। इस मौके पर बलविंदर सिंह , मगाराम, सुभाष कुमार, गीता रानी, मीनू रानी, रचना रानी, पूजा रानी, सीमा पोपली, सीमा रानी, आशा रानी, गुरलीन कौर सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। Sirsa News
सरसा के इन ब्लॉकों में न्यू ईयर व पावन अवतार माह स्पेशल नामचर्चा आज