बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी.बी. नगर में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जीनत जैदी की अध्यक्षता में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘चेतना‘ का विमोचन एवं हिन्दी की ऐतिहासिक उपन्यासकार आचार्य चतुरसेन शास्त्री की याद में गठित कल्चरल क्लब के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। वार्षिक पत्रिका का विमोचन मुख्य संपादक डॉक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया एवं कवि सम्मेलन की संयोजिका डॉक्टर ललिता रही। Bulandshahr News
कवि सम्मेलन में मंच का संचालन कवि विकास विजय त्यागी ने किया। हास्य, श्रृंगार एवं वीर रस के दूर-दूर से आए हुए अनेक कवियों ने अपने कविता पाठ के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं में चेतना का संचार किया तथा युवा शक्ति के अन्दर सृजनात्मक रचना शीलता का अंकुर डाला। काव्य पाठ करने वाले कवियों में अनेक मशहूर कवियों ने अपनी लेखनी का जादू बिखेर कर खूब तालियां बटोरी।कवि अमित कुमार ने देश भक्ति से संबंधित कविताओं का पाठ करें श्रोताओं के रोंगटे खड़े कर दिए। Bulandshahr News
कवि पुष्पेन्द्र कुमार ने छात्रों को प्रेरित करने के लिए दशरथ मांझी के ऊपर कविता का पाठ किया।कवि डॉक्टर प्रवीण कुमार सरोहा ने हास्य रस से संबंधित कविताओं का पाठ करके श्रोताओं को खूब गुदगुदाया! कवि सचिन कुमार निगम ने अपने सुनहरे अक्षरों के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को आगामी जीवन के लिए तैयार किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का पूर्ण सहयोग रहा। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: दो ट्रंको की भिडंत में एक ट्रंक चालक की मौत