जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: कर्नल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह और प्रदर्शनी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।शिक्षण संस्था कर्नल पब्लिक स्कूल चूड़ल कलां में वार्षिक समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में कर्नल रिटायर्ड ओ.पी. राठी और चंद्रकला राठी को मुख्य अतिथि के रूप में प्रोग्राम में शामिल किया गया और दीप जलाकर इस प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इस प्रोग्राम में स्कूल के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिया।इस प्रोग्राम में छोटे-छोटे बच्चों की तरफ से देशभक्ति के गीत, सामाजिक बुराइयों से संबंधित नाटक, उत्तराखंड नाच, हरियाणवी नाच एवं राजस्थानी नाच बहुत अच्छे से पेश किए गए। Fatehabad News
साथ-साथ ही पंजाबी सभ्याचार को प्रफुलित करते हुए गीदा, भंगड़ा और पंजाबी गीत बच्चों ने पेश किए। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया गया नृत्य देखने लायक था। जो इस अवसर पर उपस्थित प्रतिष्ठित सज्जन के हृदय को छू गया। स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करना बच्चों को अपने सभ्याचार और बाकी गतिविधियों के प्रति जागरूक करना है। और साथ उन्होंने बताया कि यहां पर संगीत समाज में मनोरंजन के साधन है वहीं पर वह आत्मा को जागृत करने वाले होते हैं। वैसे प्रोग्राम से विद्यार्थियों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। Fatehabad News
इस वार्षिक समारोह में स्कूल प्रबंधन की ओर से आसपास के गांवों के सरपंचों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान संजीव डबराल जी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट करके प्राप्त हुई गतिविधियों से माता-पिता को जागृत करवाया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक नरेस राठी इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल पूजा राठी, हरजीत कौर ,कुलदीप शर्मा और स्कूल के उप प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने बच्चों के माता-पिता और आदरणीय अतिथि गणों को खासतौर पर सम्मानित किया। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– विदेशी मुद्रा भंडार 1.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 630.6 अरब डॉलर पर