कक्षाओं में टॉप, खेलों और अनुशासन में अग्रणी बच्चों को किया सम्मानित
कोटड़ा जैसे क्षेत्र में ये शिक्षण संस्थान वरदान से कम नहीं : पूर्व खेल मंत्री
उदयपुर (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटडा, जिला उदयपुर (राजस्थान) में 8वें वार्षिक समारोह 2022-23 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि पूर्व खेल मंत्री मांगी लाल गरासिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीईओ उदयपुर ओमप्रकाश आमेटा, प्रिंसीपल डीआईईटी पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक निदेशक नरेन्द्र टांक, सीबीईओ प्रकाश चन्द्र जयसवाल, पूर्व विधायक हीरा लाल दरांगी, कांग्रेस अध्यक्ष कमलाशंकर, तहसीलदार कोटड़ा मंगला राम मीणा, नायब तहसीलदार भगवान, एसएचओ पवन सिंह ने भी शिरकत की। अपने संबोधन में पूर्व खेल मंत्री मांगी लाल गरासिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि कोटडा जैसे आदिवासी क्षेत्र में यह बेहतरीन शिक्षण संस्थान स्थापित करके पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है, इसके लिए हम उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान के बच्चे जिस प्रकार से शिक्षा के साथ-साथ खेल और अनुशासन में भी बेहतरीन है, वो वाकयी काबिले तारीफ है। वास्तव में ये शिक्षण संस्थान यहां के बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे पूर्व डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवार सेवादार पुरुषोत्तम टोहाना इन्सां और प्रिंसीपल योगेश गोयल इन्सां ने सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।
वहीं स्कूल प्रिंसीपल योगेश गोयल इन्सां ने स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों से संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की। रंगारंग कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने भव्य नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही ‘वृद्धाश्रम-एक माँ का दर्द’ नाटक के मंचन से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। वहीं बच्चों ने वंदे मातरम् गीत पर प्रस्तुति से देशभक्ति के भाव अद्भुत नजारा पेश किया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षाओं में टॉप रहने वाले विद्यार्थियों, खेलों में अग्रणी और अनुशासन में अग्रणी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेशनल स्वर्ण पदक विजेता आर्चरी खिलाड़ी अशोक भुमरिया को भी सम्मानित किया गया। बता दें कि अशोक ने 50 मीटर की दूरी से स्टेट लेवल प्रतियोगिता में 300 में से 299 अंक प्राप्त करके यह गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। इसके साथ ही बेहतरीन परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. राहुल अठारी, डा. सुबी, डॉ. जहौरा खान, सरपंच रायसाराम नयावास, भामाराम धधमता, कालूराम कोलिया, जयश्री कोटडा, लक्ष्मण कोलिया, सवा राम, केसरा राम, नगीन डामोर, सवजीराम, ललू राम परमार और स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित 2000 से अधिक लोगों ने शिरकत की।