ऋग्वेदा स्कूल शक्कर मंदोरी में वार्षिक उत्सव अंकुरण का आयोजन

Sirsa News
Chopta News: रिगवेदा स्कूल शक्कर मंदोरी में वार्षिक उत्सव में प्रस्तुति पेश करते छात्र छात्राएं

चोपटा/सरसा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: खंड के गांव शक्कर मंदोरी स्थित ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव अंकुरण के तहत सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर ढिढारिया, स्कूल प्रिंसिपल उपासना सभरवाल, दलबीर सिंह, संचालक देशबंधु बैनीवाल, सरपंच श्री चंद शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। Sirsa News

स्कूल प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम अंकुरण में सबसे पहले गणेश व सरस्वती वंदना की गई। क्रिसमस डे पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। लैंप लाइटिंग, वेलकम सोंग बाई प्रिंसिपल मैम, वेलकम सोंग, जुबी जुबी सोंग, महाभारत के दृश्य, कव्वाली, नर्सरी डांस, योगा डांस, किसानों की पीड़ा पर शानदार प्रस्तुति। इसरो के कार्यक्रम, हरियाणवी डांस कालबेलिया डांस, पंजाबी भांगड़ा में विद्यार्थियों ने समां बांध दिया। इसके साथ ही नेशनल एंथम का आयोजन किया गया। इसके अलावा बच्चों ने मोबाइल के गुण और अवगुण बताए। खंड शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। Sirsa News

प्रतिभा निखारने के लिए मंच का होना बहुत जरूरी है। स्कूल संचालक देशबंधु बैनीवाल और प्रिंसिपल उपासना सबरवाल ने सभी का स्वागत किया। आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हेमंत सभरवाल, नियति सभरवाल, सुभाष सहारण, देवीलाल सिंवर, अशोक कुमार, रामस्वरूप, महेंद्र, सुनीता प्रहलाद, मनीष कासनियां सहित कई अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– CM Yogi Adityanath: सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव जरूरी: योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here