शिखर शिक्षा सदन में वर्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

Mirapur News
Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन में वर्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय ने इस वर्ष भी शत-प्रतिशत परिणाम का गौरव प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, चैक एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। Mirapur News

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमेन पं० सुशील शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा, प्रबन्धक शिखा शर्मा एवं प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। Mirapur News

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21 सौ रुपये और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ग्यारह सौ रुपये की अनुभव मेमोरियल छात्रवृत्ति के चैक प्रदान किए गए।

छात्रों की शानदार उपलब्धियां कक्षा नर्सरी में 14 बच्चों ने प्रथम स्थान, 6 बच्चों ने द्वितीय स्थान और 4 बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एल.के.जी. में 7 बच्चों ने प्रथम, 5 बच्चों ने द्वितीय और 3 बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, कक्षा यू.के.जी. में 13 बच्चों ने प्रथम, 5 बच्चों ने द्वितीय एवं 2 बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। Mirapur News

विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से कक्षा प्रथम के हसन तुराब, हिमानी शर्मा, राधव, कक्षा द्वितीय की वैष्णवी, लक्ष्य सिंह, लक्ष्य प्रजापति, कक्षा तृतीय के अबुबकर, परीक्षित राठौर, आरिश अली तोमर और अनिका शामिल रहे। इसी प्रकार, कक्षा चतुर्थ में अनमोल इन्सा, वृंदा, आयत जहरा, कक्षा पंचम में इनाया, इस्मत, श्रेया, कक्षा षष्ठम में समरीन, अक्शा, देवांश शर्मा, कक्षा सप्तम में अव्वल, वैभव, रिधिमा और जोया तोमर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कक्षा अष्टम में उल्फत रसूल, अल्फिया सैफी, आदिल, कक्षा नवम में इशिता प्रजापति, तिथि शर्मा, सलोनी, कक्षा 11-A में मिष्टी प्रजापति, यशिका गुप्ता, सुमित कनौजिया, कक्षा 11-B में जसमनदीप, फलक जहरा, कशिश धीमान, कक्षा 11-C में हरमनदीप कौर, अनुसैनी, श्रेया, तथा कक्षा 11-D में कृष्टि चौधरी, अंशु कपासिया और अवनि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। Mirapur News

विद्यालय चेयरमेन पं० सुशील शर्मा ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि वे देश का भविष्य हैं और उन्हें आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम रोशन करना है।

प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त की और विश्वास जताया कि स्कूल के विद्यार्थी भविष्य में माता-पिता, विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय प्रबन्धिका शिखा शर्मा ने बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हार्दिक बधाई दी उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है।

इस अवसर पर सिद्धार्थ राजवंशी, अरुण शर्मा,कोमल प्रजापति, आस मोहम्मद, आफताब आलम, जोगेन्द्र चौधरी, शिवम वत्स सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की।

यह भी पढ़ें:– Property Tax: प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर निगम ने की गैस एजेंसी दफ्तर सहित 6 संपत्तियां सील