मीरांपुर (सच कहूं/ कोमल प्रजापति)। Miranpur News: ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा नर्सरी, एल.के.जी. एवं यू.के.जी. से क्रमश: अद्विक सिदाना, सिदरा आलम, कनक चौहान, अफनान, हुमाइरा, अवि वर्मा, वैष्णवी गौरियान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। Miranpur News
कक्षा एक से दबीर रज़ा एवं अश्विका सिंह, कक्षा दो से अनंत कौर सहोटा एवं जैनब जैदी, कक्षा तीन से जुमाना एवं कुंज, कक्षा चार से आराध्या गर्ग एवं माधव नामदेव, कक्षा पाँच से अनमोल एवं आराध्या, कक्षा छ: से प्रेरक अरोरा एवं ऋषिका सिंह, कक्षा सात से नैना राजवंशी एवं अनाइका, कक्षा आठ से हरमन एवं निहारिका, कक्षा नौ से ऋषिका एवं परी कपासिया, कक्षा ग्यारह विज्ञान वर्ग-अ से जयंत चौधरी, वर्ग-ब से अंशिका एवं कक्षा ग्यारह वाणिज्य वर्ग से तान्या सिंघल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का गौरव बढ़ाया। Miranpur News
प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति परिपूर्ण नहीं होता है, हमें स्वयं से प्रतिस्पर्धा करते हुए सदैव उन्नति एवं नैतिक एवं बौद्धिक विकास की और अग्रसर रहना चाहिए।निदेशक रोहित कुमार एवं प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– गोला बारूद और टारपीडो ले जाने वाली बार्ज नौका नौसेना के बेड़े में शामिल