बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों से दो कदम आगे : कोच विक्रम सिंह
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। पंचकूला में नौ से 12 जून तक हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दो महिला जूड़ो खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। विजेता बेटियों का वीरवार को भीम स्टेडियम में पहुंचने पर जिला जूड़ो कोच विक्रम सिंह सहित अनेक खेल प्रेमियों ने उनका फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिला जूड़ो कोच विक्रम सिंह रिवाड़ीखेड़ा ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ी अन्नु धनाना ने 48 किलोग्राम भरा वर्ग में सिल्वर तथा आशु देवी धनाना ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक राज्य की झोली में डाला। विक्रम सिंह ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से दो कदम आगे हैं, चाहे वो खेल का क्षेत्र हो या पढ़ाई का। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी जेजी बैनर्जी, जिला जूड़ो एसोसिएशन के प्रधान राजेश अहलावत, जिला एसोसिएशन के महासचिव अजीत बामला, सीनियर वेटलिफ्टिंग कोच गोपाल कृष्ण, जूड़ो कोच कुसुम, वुशु कोच राजेश, लॉन टेनिस कोच सुरेश, कुश्ती कोच पूनम, परविंद्र सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।