इंस्टाग्राम पर एक दिन में पोस्ट की 508 पोस्ट (India Book of Records)
सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। सोशल मीडिया का अगर अच्छे से इस्तेमाल किया जाये तो हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिला सोनीपत के रामपुर गांव की अन्नू इन्सां पुत्री ओमप्रकाश ने। जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सभी नियमों का पालन करते हुए एक दिन में 508 पोस्ट अपलोड कर अपना नाम (India Book of Records) इंडिया बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराया। अन्नू इन्सां ने बताया कि उनका सपना था कि रिकॉर्ड बना कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और 508 पोस्ट अपलोड करके इंस्टाग्राम पर अपने नाम रिकॉर्ड बनाया। ये रिकॉर्ड पहले उत्तर प्रदेश के बड़ौत नगर के अंकित इन्सां के नाम था, जिन्होंने 494 पोस्ट अपलोड करके इंस्टाग्राम पर रिकॉर्ड बनाया था। अंकित इन्सां के इसी रिकॉर्ड को अन्नू इन्सां ने ध्वस्त किया और अपना नाम सर्वोच्च स्थान पर स्थापित किया।
पूज्य गुरु जी को दिया उपलब्धि का श्रेय
अन्नू इन्सां ने अपने इस रिकॉर्ड का सम्पूर्ण श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। उन्होंने बताया कि जब पूज्य गुरु जी ने इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाया, उसके बाद ही अन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपना एकाउंट बनाया था। पूज्य गुरु जी के पावन आशीर्वाद से ही ये सब सम्भव हो पाया है। वहीं अन्नू ने बताया कि उन्होंने अपनी पोस्ट में शायरी, नेचर, एनिमल, बर्ड्स, आदि फोटो को अपलोड किए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।