कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: उत्तर-प्रदेश शासन के निर्देशानुसार बुधवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में कैराना घराना कल्चरल क्लब के तत्वावधान में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शीर्षक एक पेड़ माँ के नाम और भारत की सांस्कृतिक धरोहर था। Kairana News
निर्णायक मंडल में डॉ. नीतू त्यागी और डॉ. आँचल यादव ने अपना सहयोग प्रदान किया। कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ. विकल और सह प्रभारी डॉ. लतिका यादव ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए चतुर्थ सेमेस्टर की अन्नू, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से षष्ठम सेमेस्टर की नेहा और द्वितीय सेमेस्टर की सानिया तथा तृतीय स्थान चतुर्थ सेमेस्टर के मोहम्मद खालिद ने प्राप्त किया। यह कार्यक्रम प्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य देश की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण युवा शक्ति के माध्यम से करना है। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य, प्राध्यापकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग दुखी: हरमनदीप सिंह विर्क