Nagar Nigam Chunav: नगर निगम चुनावों की घोषणा, 21 दिसंबर को होगी वोटिंग

Punjab Nagar Nigam Chunav
Punjab Nagar Nigam Chunav: नगर निगम चुनावों की घोषणा, 21 दिसंबर को होगी वोटिंग

9 दिसंबर से शुरु होगा नॉमिनेशन, ईवीएम से मतदान

  • 21 दिसंबर की शाम को चुना?वों का रिजल्ट घोषित करेगा चुनाव अयोग
  • उम्मीदवार 4 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab Municipal Elections: पंजाब में नगर निगम चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के 5 जिलों में नगर निगम चुनाव होंगे, जिनमें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला शामिल हैं। नामांकन की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी और 13 दिसंबर तक चलेगी। 14 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे, जबकि 21 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन शाम को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। Punjab Nagar Nigam Chunav

इस बार चुनावों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा और मतदान एक घंटा पहले यानी सुबह 7 बजे से शुरू होगा, जो पहले 8 बजे से हुआ करता था।

37.32 लाख वोटर करेंगे मतदान | Punjab Nagar Nigam Chunav

राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनावों के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और चुनाव प्रक्रिया में मॉडल कोड आॅफ कंडक्ट आज से लागू हो जाएगा। इस बार 5 शहरों में कुल 37.32 लाख वोटर मतदान करेंगे, जिनमें 19.50 लाख पुरुष और 17 लाख महिलाएं हैं। मतदान के लिए सुरक्षा इंतजाम भी कड़े किए गए हैं और चुनाव खर्च की सीमा भी निर्धारित की गई है। नगर निगम चुनावों में उम्मीदवार 4 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे, जबकि म्यूनिसिपल काउंसिल के विभिन्न वर्गों के लिए खर्च की सीमा अलग-अलग होगी।

चुनाव के दिन ही परिणाम घोषित किए जाएंगे, और इसके बाद पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पंजाब सरकार ने पहले 8 दिसंबर को चुनाव की घोषणा की थी, जबकि उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट से लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद यह चुनाव सम्पन्न हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– Earthquake: हिमाचल के मंडी में भूकंप के झटके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here