मृतक के आश्रित के भविष्य के मद्देनजर पालनहार योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा : धारीवाल
(Bundi bus accident)
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार ने बूंदी जिले में हाल में हुए बस हादसे के प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपए की सहायता देने तथा इस मामले की जांच कोटा संभागीय आयुक्त से कराए जाने की घोषणा की हैं। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने आज विधानसभा में शून्यकाल में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकार हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए तथा घायल को 40 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा कर चुकी है। उन्होंने इसे बढ़ाकर प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
सामाजिक पेंशन योजना तथ खाद्य योजना के तहत भी लाभ दिया जाएगा
- इस मामले की जांच कोटा संभागीय आयुक्त करेंगे
- जांच कर अपनी रिपोर्ट सात दिन में सरकार को प्रस्तुत करेंगे।
- मृतक के आश्रित के भविष्य के मद्देनजर पालनहार योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा
- कालेज तक शिक्षा एवं छात्रावास की सुविधा नि:शुल्क दी जाएगी।
- आश्रितों को ऋण एवं अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा।
- इसके अलावा सामाजिक पेंशन योजना तथ खाद्य योजना के तहत भी लाभ दिया जाएगा।
- 26 फरवरी को बूंदी जिले में लाखेरी थाना क्षेत्र में बस के मेज नदी में गिर जाने से चौबीस लोगों की मौत हो गई तथा अन्य पांच घायल हो गए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।