आर्थिक पैकेज के ऐलान से शेयर बाजार में तूफानी तेजी

Stock Market Today

मुंबई। कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख रुपये के आर्थिक पैकेज के बल पर शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये तूफानी तेजी के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स 1470 अंकों की तेजी लेकर 32841.87 अंक पर खुला और शुरूआती कारोबार में ही यह लिवाली के बल पर 32845.48 अंक के उच्चतम स्तर तक गया।

हालांकि अभी सेंसेक्स 723 अंकों की तेजी के साथ 32094 अंक पर कारोबार रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई) का निफ्टी 382 अंकों की तेजी लेकर 9584.20 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह शुरूआती कारोबार में ही 9585.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। हालांकि इसके बाद बिकवाली हुयी जिससे अभी यह 213 अंकों की तेजी लेकर 9409 अंक पर कारोबार रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा किये गये आर्थिक पैकेज के ऐलान के संबंध में आज शाम चार बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण विस्तृत जानकारी देंगी।

यह भी पढ़े- सीतारमण शाम चार बजे देंगी आर्थिक पैकेज के बारे में जानकारी

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।