नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। शराब नीति पर दिल्ली सरकार घिरती नजर आ रही है। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली की शराब नीति घोटले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इस पत्र में अन्ना हजारे ने शराब नीति को लेकर केजरीवाल को फटकार लगाई है। अन्ना हजारे ने कहा कि आपकी सरकार ने लोगों के जीवन को बर्बाद करने वाली, महिलाओं को प्रभावित करने वाली शराब नीति बनाई है। आपकी कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने लिखा कि राजनीति में जाकर सीएम बनने के बाद आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं। गली-गली में शराब की दुकानें खुलवाई जा सकती है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता है। यह बात जनता के हित में नहीं है।
दिल्ली में ‘शिक्षा, शराब’ नीति भ्रष्टाचार की दो मीनारें: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों की कक्षाओं के लिए कमरों के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि राजधानी में भ्रष्टाचार के दो टावर ‘शिक्षा और शराब’ हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यहां कहा, ‘दिल्ली में भ्रष्टाचार की दो मीनार हैं – शिक्षा और शराब घोटाला। दिल्ली की जनता जानना चाहती हैं कि अरविंद केजरीवाल घोटालों में शामिल अपने मंत्रियों से इस्तीफा कब मांगेंगे। उन्होंने कहा, ‘लोगों ने उनसे ‘पाठशाला’ (स्कूल) मांगी, लेकिन आप सरकार ने ‘मधुशाला’ (शराब की दुकानें) दीं। पूनावाला ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, ‘38 दिन गुजर जाने के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले के बारे में हमारे 15 सवालों का जवाब नहीं दिया है। आप मुद्दे को भटकाती रहती है और सवालों के जवाब से बचती रहती है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा कक्षाओं के लिए कमरों का निर्माण में भ्रष्टाचार का एक स्पष्ट मामला है और कई स्कूलों की खराब स्थिति इसका जीता जागता सबूत है। उन्होंने कहा कि, ‘सीवीसी की रिपोर्ट के अनुसार कक्षा के लिए एक कमरा जो पांच लाख रुपये में बनाया जा सकता है, उसे 33 लाख रुपये में बनवाया गया। तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यहां तक ??कि शौचालयों को भी कक्षाओं में गिना जाता है जो दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का स्पष्ट मामला है। भाजपा सांसद ने उस घटना को लेकर दिल्ली सरकार की भी आलोचना की जिसमें दिल्ली के एक सरकारी स्कूल की कक्षा का पंखा ऊपर से गिरने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। उन्होंने कहा कि राजधानी के कई सरकारी स्कूलों की स्थिति खराब है और कई स्कूलों का ढांचा आधा तैयार है। जो कि अल्पावधि के लिए बनाए गए हैं। इस तरह का कमजोर ढांचों से स्कूली बच्चों के जीवन को खतरा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।