वचनों पर अमल करने से मिलती है खुशियां

(Happiness)

इन्सान नाम जपे, सेवा करे और सबका भला करे

सरसा (सकब) । पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं  कि मालिक इन्सान को वो प्यार-मोहब्बत, खुशियां बख्श देता है, जिसकी जीव कभी कल्पना भी नहीं कर सकता। मालिक की रहमत इन्सान को पल-पल मिल सकती है, अगर इन्सान सत्संग सुने और वचनों पर अमल करे। वचनों पर अमल करने का मतलब है कि इन्सान नाम जपे, सेवा करे और सबका भला करे। ईर्ष्या, नफरत, द्वि-द्वेष से बचकर रहे। यह तभी संभव है, जब इन्सान सत्संग में चलकर आए। सत्संग में आ गया तो ध्यान से सुने और उस पर अमल करे।

जो जीव चलते-बैठते, काम-धंधा करते हुए थोड़ा-थोड़ा सुमिरन, भक्ति-इबादत करते हैं, वो मालिक की कृपा-दृष्टि के काबिल जरूर बनते हैं। आप जी ने फरमाया कि इन्सान से जितनी सेवा हो सके, करनी चाहिए। इन्सान राम का नाम जपे, सबका भला मांगे और भला करे तो यकिनन मालिक की कृपा होती है। इन्सान के दामन छोटे रह जाते हैं और मालिक के रहमो-कर्म से जीव अंदर-बाहर से मालामाल हो जाता है। इसलिए आपको जब भी समय मिले, सेवा और मालिक के नाम का जाप करते रहो।क्या भरोसा, सुमिरन करते-करते कब परमानंद की प्राप्ति होने लग जाए कब मालिक की दया के काबिल बन जाएं कब मालिक के दर्श-दीदार हो जाएं और अंदर-बाहर से खुशियों से मालामाल हो जाएं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।