5 साल से नहीं हुई एएनएम-जीएनएम परीक्षा

ANM, GNM, Examination, Conducted, Years

सच कहूँ/इंद्रवेश

भिवानी। प्रदेश में पिछले 5 साल से एएनएम व जीएनएम की परीक्षाएं नहीं ली गई हैं जिसके कारण प्रदेशभर की हजारों बेटियां परेशान हैं। परीक्षा आयोजित करवाने के लिए अब छात्राओं को आंदोलन की चेतावनी देनी पड़ रही है। छात्राओं ने चेताया है कि अगर सरकार ने एक अगस्त तक कोई फैसला नहीं लिया तो वे प्रदेशभर में एक बड़ा आंदोलन शुरु कर देंगी जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। रविवार को विरोध स्वरूप छात्राओं ने भिवानी के नर्सिंग के छात्रावास के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा देती है, वहीं 5 साल से बेटियां परेशान हो रही हैं, उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

परीक्षा नहीं होगी तब तक उनका भविष्य अधर में ही लटका रहेगा

छात्राओं ने कहा कि प्रदेश के बड़े से बड़े अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक बातचीत कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। भिवानी के नर्सिंग छात्रावास में पिछले कई वर्षो से पढ़ाई कर रही छात्राओं के भविष्य पर सवालिया निशान लगा हुआ है। यह सवालियां निशान परीक्षा ना होने की वजह से लगी हुई है। 5 वर्षो से छात्राएं पढ़ तो रही हंै, लेकिन उनकी परीक्षा नही हुई जब तक परीक्षा नहीं होगी तब तक उनका भविष्य अधर में ही लटका रहेगा। छात्राओं ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से ही यह स्थिति बनी हुई है।

परीक्षा लेने का पैसा नहीं तो दे दें डिप्लोमा

छात्राओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह से उन लोगों ने वोट देकर सरकार बनाई थी, उसी प्रकार वे बीच में ही सरकार को गिरा भी सकती हंै। उन्होंने कहा कि वे मिडिल क्लास परिवार से हैं तथा बहुत सी छात्राएं तो परीक्षा ना होने के कारण आत्महत्या तक कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास परीक्षा लेने के लिए समय व पैसा नहीं है तो उन लोगों को डिप्लोमा दे दें। उन्होंने कहा कि उन लोगों को दिमागी रूप से परेशान होना पड़ रहा है। छात्राओं ने कहा कि अगर एक अगस्त तक सरकार ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।

स्वास्थ्य मंत्री भी नहीं करवा पाए हल

छात्रा किरण व निशा का कहना है कि उन्हे यहां पढ़ते-पढते दो वर्ष हो चुके हंै, लेकिन अभी तक पहले वर्ष की परीक्षा भी नहीं हुई है। ऐसे में वे खुद नहीं जानती कि वे कौन से वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने कहा कि यही हाल उन छात्राओं का भी है, जो यहां से पढ़ कर तो जा चुकी है लेकिन आज तक परीक्षा ना होने के कारण वे आज भी नर्सिग का कोर्स पूरा नही कर पाई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा ना होने के कारण बड़े से बड़े अधिकारियों से मुलाकात कर ली, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कई बार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भी बातचीत हो चुकी है लेकिन वे भी आज तक परीक्षा नहीं करवा पाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।