झज्जर जिला के गांव खरर में लूटपाट के दौरान की थी
एक व्यक्ति की हत्या | Ankur Murder Case
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सीआईए कालांवाली की टीम द्वारा कालांवाली निवासी (Ankur Murder Case) अंकुर प्रजापति हत्या मामले में मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ रिशालु ने पुलिस रिमांड के दौरान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की गई अन्य कई वारदाते करनी कबूल की है।
सीआईए कालांवाली प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि अंकुर प्रजापति हत्याकांड में मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ रिशालु उर्फ विशाल पुत्र वीरेंद्र सिंह उर्फ कमल सिंह निवासी गांव बकोली थाना रुबाश जिला भरतपुर राजस्थान हाल प्रहलादपुर (बल्लभगढ़) ने पुलिस रिमांड के दौरान निम्नलिखित वारदातें करनी कबूल की है।
उन्होंने बताया कि 15-16 दिसंबर 2020 की रात को आरोपी राजकुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव खरर जिला झज्जर में लूट की थी और लूट करते समय एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी थी। राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान अंकुर प्रजापति की हत्या में प्रयोग किया गया पिस्तौल व लूटे गए जेवरात बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।
इन वारदातों को कबूला
- भूच्चो मंडी पंजाब से नकदी वा जेवरात की लूट।
- टोहाना से जेवरात, नकदी चोरी।
- सुनारिया जेल बाईपास के पास एक घर में लूट।
- बठिंडा पंजाब में अलग-अलग घरों से सोना के जेवरात व नकदी चोरी।
- नरवाना में एक चोरी की वारदात।
- दिल्ली रोड़, रोहतक स्थित एक गांव में चोरी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।