कनाडा की मैरिनो से होगी टक्कर | Mumbai Open
मुंबई (महाराष्टÑ)। भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने एलएंडटी मुंबई ओपन हमवतन वैष्णवी अडकर को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली हैं। यहां मुंबई के क्रिकेट क्लब आॅफ इंडिया में खेले गए मुकाबले में अंकिता रैना ने वैष्णवी अडकर के खिलाफ 6-2, 6-2 से जीत दर्ज कर राउंड आॅफ-16 में प्रवेश किया। अंकिता रैना अगले दौर में कनाडा की दूसरी वरीयता प्राप्त रेबेका मैरिनो से भिड़ेंगी। अंकिता ने टूर्नामेंट को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का शानदार अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैच में मैंने अच्छी शुरुआत की और मुझे पता था कि वह एक आक्रामक खिलाड़ी भी है। मैं उसके खिलाफ खेलकर खुश हूँ। Mumbai Open
नागल रोसारियो चैलेंजर के प्री-क्वार्टर फाइनल में
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल अर्जेंटीना के रोसारियो में चल रहे 2025 रोसारियो चैलेंजर में स्थानीय खिलाड़ी रेनजो ओलिवो की कड़ी चुनौती से पार पाकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। नागल ने ओलिवो पर 5-7, 6-1, 6-0 से जीत हासिल की। भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के त्सेंग चुन-हसिन और बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
एटीपी टूर: मेदवेदेव ने कड़े मुकाबले में वावरिंका को हराया | Mumbai Open
रोटरडम (एजेंसी)। विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने कड़ी चुनौती पेश की और दो पूर्व विजेताओं के बीच मुकाबले में स्विस स्टार स्टेन वावरिंका को हराकर एटीपी रोटरडम ओपन में वापसी की। दूसरे वरीय खिलाड़ी ने पहले सेट में दो सेट प्वाइंट गंवाने के बावजूद साथी पूर्व चैंपियन वावरिंका पर 6-7 (8), 6-4, 6-1 से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, उन्होंने 2023 में खिताब जीतने के बाद पहली बार इंडोर हार्ड-कोर्ट एटीपी 500 इवेंट में दूसरे दौर में प्रवेश करने के लिए अच्छी वापसी की। इवेंट के राउंड आॅफ-32 के अन्य मैचों में, वाइल्डकार्ड पर खेल रहे छठे वरीय यूनानी खिलाडी स्टेफानोस सितसिपास ने फ्रांस के क्वालीफायर हेरोल्ड मेयोट कोसीधे सेटों में 6-1,7-5 से हराया।
जबकि पोलैंड के आठवें वरीय ह्यूबर्ट हर्काज ने सेंटर कोर्ट पर 77 मिनट तक चले मुकाबले में इटली के फ्लेवियो कैबोली को 6-3,6-2 से हराया। इटली के क्वालीफायर मटिया बेलुची ने नीदरलैंड के मीस रोटगेरिंग को राउंड आॅफ 32 के एक अन्य मुकाबले में 6-3, 6-2 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। Mumbai Open
पूर्णिमा पाण्डेय ने वेटलिफ्टिंग में जीता रजत पदक