रविवार सुबह अंकिता का शव श्रीनगर उत्तराखंड पहुंचा
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। उत्तराखण्ड में ऋषिकेश के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita murder case) में आरोपी पुलकित आर्य की फैक्टरी को शनिवार दोपहर आक्रोशित भीड़ ने आग लगा दी। फैक्टरी रिजॉर्ट के ठीक पीछे स्थित है। इस बीच आरोपी पुलकित के पिता और भाई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निकाल दिया गया है। उधर, हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पार्टी विधायक रेनू बिष्ट की कार पर हमला किया गया। वहीं अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच रविवार सुबह अंकिता का शव श्रीनगर उत्तराखंड पहुंचा। अंकिता के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें प्रशासन पर भरोसा नहीं, उन्होंने कहा कि रिजॉर्ट में सबूत थे तो सरकार ने क्यों गिराया। साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी हो। अंकिता के परिजनों ने कहा कि जब तक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
लोगों का गुस्सा
रिसेप्शनिस्ट हत्याकांड के आरोपी रिजॉर्ट स्वामी पुलकित आर्य की दो साथियों के साथ शुक्रवार को गिरफ़्तारी के बावजूद स्थानीय लोगों का गुस्सा शान्ति नहीं हुआ है। देर रात को प्रशासन द्वारा रिजॉर्ट के कुछ भाग को बुलडोजर से गिराने के बाद, आज दोपहर कुछ लोग इसके पीछे स्थित फैक्टरी में घुस गए और उसमें आग लगा दी। आग से हुये क्षति का आकलन नहीं हो सका है। दूसरी ओर आरोपी के पिता भाजपा नेता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। साथ ही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। प्रमुख सचिव एल फैनई ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
21 नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई : डीजीपी | Ankita murder case
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत और उनकी अवैध संपत्ति का पता लगा कर सख्त कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। राज्य के पुलिस महआनिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि ऐसे कुल 21 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को नकल माफियाओं पर सख्त कार्रवाई और अवैध संपत्ति की जांच के लिए लगाया गया था। एसटीएफ ने 21 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें नकल माफिया हाकम सिंह की बेनामी, अवैध संपत्ति की खोजबीन कर ली गई है।
सख्त कार्रवाई शुरू करने का निर्देश Ankita murder case
कुमार ने बताया कि अभियुक्त हाकम सिंह के उत्तरकाशी जिले की तहसील मोरी में ग्राम सिदरी में निर्मित रिजॉर्ट और भवन की ज्वाइंट जांच (एसटीएफ एवं राजस्व पुलिस) में उपरोक्त रिजॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर, साथ ही गोविंद वन जीव विहार, पुरोला की जमीन पर अवैध निर्मित पाया गया है। इसके साथ ही दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि को अतिक्रमित कर कब्जा किया जाना प्रकाश में आया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त रिजॉर्ट का रजिस्ट्रेशन होम स्टे के लिए अप्लाई करने के उपरांत सही कागजात न होने पर अभियुक्त द्वारा नहीं कराया गया और अवैध संचालन किया जा रहा था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।