स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए समाज मे युवा पीढ़ी का सक्रिय होना बेहद जरूरी- अंकित दहिया

Kharkhoda News
Kharkhoda News: स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए समाज मे युवा पीढ़ी का सक्रिय होना बेहद जरूरी- अंकित दहिया

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सापला मार्ग पर स्थित कम्युनिटी सेंटर युवा कांग्रेस की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष अंकित दहिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें खरखौदा हलके से सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मीटिंग में युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान के लिए ड्यूटी लगाई गयी। प्रधान अंकित दहिया ने बताया कि 25 गांवों के युवाओं को चिन्हित किया गया, जिसमें प्रत्येक बूथ पर सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए ड्यूटी लगाई। उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए समाज मे युवा पीढ़ी का सक्रिय होना बेहद जरूरी है। Kharkhoda News

युवाओं का एक मजबूत और सक्रिय संगठन बनाने के बाद ग्रामीण समाज के युवाओं को क्षेत्र के इतिहास, समाज की परम्पराओं और नियमों से भी परिचित करवायेंगे । युवा कार्यकर्ताओं को नशे के विरुद्ध भी अपना अभियान जारी रखना है। युवाओं को ही संगठन में मुख्य धारा में रखना है जो नशे से दूरी बनाए रखते है। संगठन का एकमात्र लक्ष्य राजनीति करना नहीं होना चाहिए । राजनीति से उपर उठकर भी समाज मे काम करना बहुत जरूरी है। जिससे युवाओं को समाज से ऊपर उठकर सामाजिक कार्य में काम करना चाहिए। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– खेत से सोलर पंप मोटर चोरी, दो स्थानों से बाइक चोरी, दुकान से हजारों की नकदी चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here