हनुमानगढ़। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर की ओर से डीएलएड द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। टाउन स्थित टाइम्स एसटीसी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। संस्थान की छात्रा अंजू वर्मा ने 86.37 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। परमवीर कौर 86.08 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं लवप्रीत कौर 84.54 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। शत-प्रतिशत परिणाम परिणाम रहने पर विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को बधाई दी। संस्था चेयरमैन डॉ. सागरमल लड्ढा ने शानदार परीक्षा परिणाम को शिक्षकों एवं बच्चों की मेहनत का परिणाम बताया। प्राचार्य डॉ. रामप्रताप जांगू ने छात्राओं को भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। D.El.Ed. Exam Result
इंजीनियर ने वृद्धजनों के साथ सांझी की जन्मदिन की खुशियां