कोई आईएएस तो कोई डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं
फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: सीबीएसई बोर्ड का आज सोमवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। रिजल्ट घोषित होते ही विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने टॉप फाइव में जगह बनाई । डीपीएस फिरोजाबाद की इंटर छात्रा अंजली गुप्ता ने सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में पहला स्थान पाया है । उसने 500 में से 497 अंक प्राप्त कर 99.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। फिरोजाबाद के जैन नगर निवासी छात्रा के पिता अमित कुमार गुप्ता व्यवसाई हैं, जबकि मां रश्मी गुप्ता गृहणी हैं। Firozabad News
छात्रा ने बताया कि वो सिविल सर्विस में जाकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। वहीं ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अनुष्का ने सीबीएसई इंटर की परीक्षा में जनपद में दूसरा स्थान पाया है। इधर हाईस्कूल की परीक्षा में द एशियन स्कूल के छात्र नीलांश प्रताप सिंह ने 99 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । वहीं डीपीएस शिकोहाबाद की छात्रा प्राची यादव को भी 99 फीसदी अंक मिले हैं । छात्र नीलाँश के पिता शैलेन्द्र प्रताप भेंडी झपारा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां आशा देवी कम्पोजित स्कूल मक्खनपुर में शिक्षिका है। वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। Firozabad News
इधर ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल के छात्र विराट कुशवाह तथा आयुष कुमार ने 98 फीसदी अंक प्राप्त कर सयुक्त रूप से जिले में द्वितीय स्थान पाया है। विराट के छात्र के पिता मनोज कुमार खुद का कारोबार करते हैं। छात्र आयुष कुमार ने भी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। छात्र के पिता सुनील कुमार परिषदीय स्कूल में हैं जबकि मां सुनीता देवी गृहणी हैं। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रबंधक राज पचौरी व प्रधानाचार्य सुमन लता पचौरी के साथ अपने माता पिता के मार्गनिर्देशन को दिया। छात्र ने कहा कि जीवन में लक्ष्य पाने के लिए पूरी ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल का रिजल्ट घोषित छात्रो में खुशी की लहर