Animal Husbandry Department: पशुपालन विभाग का यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज लॉन्च

Chandigarh News
Chandigarh News: पशुपालन विभाग का यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज लॉन्च

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Animal Husbandry Department: पंजाब के पशुपालन विभाग एंव डेयरी विकास मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने शुक्रवार को ‘पशुपालन विभाग, पंजाब’ के नाम से विभाग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज को लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य सटीक और प्रामाणिक जानकारी के प्रवाह को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ हर सोमवार को पशुपालन को समर्पित एक सीधा प्रसारित सत्र भी आयोजित करेंगे। इन सत्रों के दौरान, सभी पशुपालकों को भाग लेने और सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विशेषज्ञों और किसानों के बीच सीधा संवाद क्षेत्र में पशुधन की समग्र उत्पादकता और कल्याण को बढ़ायेगा। Chandigarh News

उन्होंने कहा कि इस डिजिटल पहल का प्राथमिक उद्देश्य पशुधन मालिकों और हितधारकों को पंजाब में अधिक किफायती और नैतिक पशुधन खेती प्रथाओं को प्राप्त करने में सहायता करना है। सिंह ने कहा कि इससे किसानों को दैनिक गतिविधियों, टीकाकरण, जैव सुरक्षा उपायों, पशुधन रोगों की रोकथाम और पशुओं के लिए बेहतर आहार प्रथाओं के बारे में आसान पहुंच और बेहतर संचार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर महत्वपूर्ण पशुधन रोगों के नैदानिक लक्षणों, रोकथाम और नियंत्रण उपायों और पशुओं में रोगों की रोकथाम के बारे में आवश्यक जानकारी भी शामिल होगी। Chandigarh News

वहीं पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव राहुल भंडारी ने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया कि पशुपालकों को अद्यतन रखने के लिए इन प्लेटफार्मों पर हर सप्ताह चार से पांच वीडियो पोस्ट किए जाएंगे तथा पशुपालकों के लिए विशेषज्ञों के साथ आॅनलाइन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:– घनी धुंध का कहर: बठिंडा-मानसा में घटे भयानक हादसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here