“मानसिक संतुलन खो चुके हैं ओवैसी”
अंबाला। हरियाणा सरकार में वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने शनिवार को हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को दोनों सदनों में पूर्ण बहुमत से पारित किया गया है, ऐसे में इसका विरोध करना अनुचित है। उन्होंने कहा, “ओवैसी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। जब संसद ने इस विधेयक को पारित कर दिया है, तो अब इसका सम्मान किया जाना चाहिए।” विज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विधेयक का विरोध दो प्रकार के लोग कर रहे हैं—एक, जिन्होंने वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा किया है और दूसरा, जिन्हें कानून की गहराई और संशोधनों की समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि संशोधन किस उद्देश्य से हुआ है, यह समझे बिना विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है। Ambala News
परिवहन व्यवस्था में ऊर्जा सुधार की तैयारी
विज ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी बस अड्डों पर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है। इससे बिजली की खपत के साथ-साथ उत्पादन भी संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण आवश्यक है। इसी क्रम में अंबाला बस अड्डे पर पहला चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है।
बंगाल में अपराध और राजनीतिक हालात पर टिप्पणी
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर अनिल विज ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बंगाल अपराध का गढ़ बन गया है और यह सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संरक्षण में हो रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में संगठित अपराध सरकारी संरक्षण में फल-फूल रहे हैं और जनता अब बदलाव के मूड में है। विज ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली से अरविंद केजरीवाल की विदाई का वातावरण बन रहा है, ठीक उसी तरह बंगाल में भी ममता बनर्जी सरकार को हटाने का जनसंकल्प बन चुका है। Ambala News
Uttar Pradesh: सीएम योगी ने यूपी से गरीबी खत्म करने को कर दिया ये बड़ा वादा