Haryana: पाकिस्तान को लेकर अनिल विज का आया बड़ा बयान! बौखलाया पाकिस्तान!

Haryana News
Haryana: पाकिस्तान को लेकर अनिल विज का आया बड़ा बयान! बौखलाया पाकिस्तान!

India Pakistan tension: अंबाला। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सिंधु जल संधि का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान के भाग्य में केवल आंसू ही बचे हैं। Haryana News

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा, “भारत का इतिहास रहा है कि जब भी देश पर कोई बाहरी संकट आया है, तो देशवासियों ने एकजुट होकर उसका सामना किया है। यह गर्व की बात है कि इस कठिन समय में देशवासियों के साथ-साथ विश्व के कई शक्तिशाली राष्ट्र भी भारत के समर्थन में खड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कई देशों से समर्थन पत्र प्राप्त हुए हैं।”

उन्होंने पहलगाम हमले को एक गहरी साजिश का परिणाम बताया। विज ने कहा, “इस हमले की तैयारी सुनियोजित तरीके से की गई थी। हमलावरों के पास सैटेलाइट फोन जैसे अत्याधुनिक उपकरण थे, जो आम लोगों के पास नहीं होते। इससे साफ है कि उनके पीछे बड़ी ताकतें सक्रिय थीं। जानकारी के अनुसार, आतंकियों के हेलमेट पर कैमरे भी लगे थे, जिससे उन पर लगातार नजर रखी जा रही थी।”

विज ने पाकिस्तान को आतंकवादियों की जन्मभूमि करार दिया | Haryana News

मंत्री विज ने पाकिस्तान को आतंकवादियों की जन्मभूमि करार दिया और कहा कि इस देश को अपने कृत्यों का दंड अवश्य भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “हर कौम की एक जन्मभूमि होती है और आतंकियों की जन्मभूमि पाकिस्तान है। इसे अपने कर्मों का फल अब या आगे भविष्य में अवश्य मिलेगा।”

हिंदुओं को पहचान कर निशाना बनाने की घटना पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा, “आतंकी हिंदू और मुसलमानों के बीच फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं। पहलगाम में उन्होंने नाम पूछकर और कपड़े उतरवाकर धर्म की पहचान की और हिंदुओं को निशाना बनाया। परंतु वे अपने इस घिनौने इरादे में कभी सफल नहीं हो सकेंगे।”

भारत सरकार के कड़े रुख की सराहना करते हुए विज ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकियों को उनके अपराध का उचित दंड मिलेगा। मोदी जी जो कहते हैं, वह करके भी दिखाते हैं, और इस बार भी देश को विश्वास है कि पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा। पूरी दुनिया उस नतीजे को देखेगी।”

सिंधु जल संधि पर बोलते हुए विज ने कहा, “अगर हम पानी रोकते हैं तब भी पाकिस्तान रोता है, और यदि छोड़ते हैं तो भी वह विलाप करता है। यह पानी हमारा है और हम इसे अपने अनुसार उपयोग करेंगे। पहले कुछ पाक समर्थक नेताओं ने 1960 में इस संधि के माध्यम से पाकिस्तान को लाभ पहुंचाया था, परंतु आज भारत का नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, जो केवल भारत के हित में निर्णय लेते हैं।” India Pakistan tension