अम्बाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने सोमवार को कहा कि अम्बाला के नागरिकों को जल्द ही एयरपोर्ट का तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने में महज एक माह का ही समय लगेगा। इस परियोजना को संचालित करने के लिये मशीनों का ऑर्डर कर दिया गया है और मशीनों के आने बाद यह परियोजना पूर्णरूप से आमजन के लिये संचालित हो जायेगी। Haryana News
वह आज अंबाला छावनी में एस्केलेटरयुक्त फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन कर रहे थे
उन्होंने कहा कि करीब दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित परियोजना से नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में रोजाना आने वाले हजारों मरीजों और आम नागरिकों को फायदा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट की देख-रेख का कार्य नगर परिषद् अम्बाला छावनी द्वारा किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट में 4 हैवी डयूटी एस्केलेटर सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गये हैं। प्रत्येक एस्केलेटर की क्षमता प्रति घंटा दो हजार से ज्यादा व्यक्तियों को लाने ले जाने की हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा का शहर के अन्दर बनने वाले पहला एस्केलेटरयुक्त फुट ओवर ब्रिज हैं। Haryana News
यह भी पढ़ें:– न केवल यूपी व हिमाचल प्रदेश बल्कि उतराखंड का भी धान आ रहा है मंडियों में