अनुशासनहीनता मामला: मंत्री अनिल विज ने पार्टी को भेजा 8 पन्नों का जवाब

Chandigarh News
Chandigarh News: मंत्री अनिल विज ने पार्टी को भेजा 8 पन्नों का जवाब

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली और सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ बयानों पर मिला था कारण बताओ नोटिस

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Karan Batao Notice: हरियाणा के परिवहन, बिजली व श्रम मंत्री अनिल विज ने भाजपा द्वारा अनुशासनहीनता के मामले में दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपना जवाब आठ पन्नों में लिखा है। बताया जा रहा है कि जवाब में राज्य के अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी के अलावा विधानसभा चुनावों में हुई हराने की साजिश का भी जिक्र है। Chandigarh News

हालांकि मीडिया से बातचीत में विज ने जवाब को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। उन्होंने केवल इतना कहा कि उन्होंने नोटिस का जवाब दे दिया है लेकिन क्या जवाब दिया है, यह वह नहीं बताएंगे। यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशों पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने विज को नोटिस भेजा था और तीन दिन में जवाब देने को कहा था। 10 फरवरी को उन्हें नोटिस दिया गया था। 12 फरवरी बुधवार को जवाब भेजने का आखिरी दिन था और सुबह ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व को अपना जवाब भेज दिया। Chandigarh News

विज ने हर सोमवार को अंबाला कैंट में लगाए जाने वाले जनता दरबार को भी बंद कर दिया। साथ ही, वे ग्रीवेंस कमेटी की बैठक भी नहीं ले रहे हैं। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर जब एक महिला द्वारा आरोप लगाए गए तो विज ने पार्टी की गरिमा व पवित्रता बचाए रखने के लिए बड़ौली को इस्तीफा देने की नसीहत भी दे दी थी। इसके अलावा उन्होंने सीएम नायब सैनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए भी बयान दिया था। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Khizrabad: एफसीए के तहत अनुमति न लेने पर कलेसर वन विभाग ने 9 ढाबों समेत 11 व्यवसायिक संस्थानों को दिया नोटिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here