Haryana CM Candidate: अंबाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज (BJP Leader Anil Vij) ने रविवार को मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा ठोक दिया। अनिल विज ने अपनी वरिष्ठता व्यक्त करते हुए पार्टी से सीएम पद की मांग की। विज ने कहा कि मैं हरियाणा में भाजपा का सबसे वरिष्ठ विधायक हूँ। मैंने छह बार चुनाव लड़ा है। मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा। लेकिन लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावा करूंगा। Haryana News
विज ने कहा कि मैं जहां-जहां गया हूँ, सब मुझे कह रहे हैं कि आप सीनियर मोस्ट हो, ऐसे में आप सीएम क्यों नहीं बने? ऐसे में लोगों की मांग पर इस बार अपनी वरिष्ठता के दम पर मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा। अगर सरकार बनती और पार्टी ने मुझे सीएम पद सौंपा तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दूंगा। हालांकि, विज ने कहा कि मुझे सीएम बनाना है या नहीं, यह हाईकमान के हाथ में है।
आपको बता दें कि अनिल विज अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। मनोहर लाल खट्टर की सरकार के दौरान वे हरियाणा के गृह मंत्री थे। हाल ही में हुए फेरबदल में नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया था। विज ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें अपनी पार्टी में ‘पराया’ बना दिया है। बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 का परिणाम घोषित होगा। Haryana News