Haryana: गब्बर सिंह आज सिरसा में! संबद्ध विभाग हुआ अलर्ट!

Anil Vij
Haryana: गब्बर सिंह आज सिरसा में! संबद्ध विभाग हुआ अलर्ट!

आज जनपरिवाद सुनेंगे कैबिनेट मंत्री अनिल विज

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में गब्बर सिंह के नाम से विख्यात कैबिनेट मंत्री अनिल विज के 29 नवंबर के सरसा दौरे को लेकर सभी विभाग खासकर परिवहन व बिजली निगम के कर्मचारी अलर्ट पर हैं। आलम ये है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज बेशक शुक्रवार को जनपरिवाद सुनने आएंगे मगर उनसे संबद्ध परिवहन और बिजली निगम के अधिकारी अपने कामकाज को पूरी तरह से अपडेट करने में जुटे हैं। Anil Vij

हो रहे परिवर्तनों से यात्री हैरत में

माना ये भी जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज की कार्यशैली में शुमार है कि वे कभी भी अपने विभाग के कामकाज की जांच करने के लिए एकाएक विभाग में चले जाते हैं और संबंधित विभाग के अधिकारियों से विभागीय फाइलें जांच कर उनसे सवालात करते हैं। संतुष्ट न होने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी मौके पर ही करते हैं। ऐसे में अब परिवहन व बिजली निगम के अधिकारी किसी भी सूरत में अपने मंत्री को किसी भी प्रकार की शिकायत का अवसर नहीं देना चाहते।

बदल रहा है रोडवेज विभाग का स्वरूप: Anil Vij

परिवहन व ऊर्जा निगम के मंत्री अनिल विज के सरसा दौरे को लेकर हरियाणा रोडवेज के सरसा डिपो का स्वरूप पिछले कुछ दिनों से बदल रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा रोडवेज सरसा डिपो के बाहर ही रोडवेज की बेहतरीन सेवाओं के रूप में रोडवेज बसों की तस्वीरनुमा होर्डिंग्स लगाकर आमजन को विभागीय महत्वतता का परिचय दे रहे हैं। साथ ही बसों के आवागमन व बर्हिगमन के रास्ते पर परिवहन विभाग का बोर्ड लगाया गया है। रोडवेज परिसर के भीतर स्थापित शौचालयों को रिपेयर कर बेहतर बनाया जा रहा है।

अहम बात ये है कि शहरवासियों को इस बात की भी उम्मीद है कि सरसा रोडवेज में राज्य सरकार की ओर से गरीब व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से रोडवेज में एक हजार किलोमीटर तक यात्रा करवाने के लिए हैप्पी कार्ड योजना आरंभ की गई थी मगर पिछले लंबे समय से बनाए गए हैप्पी कार्डों को वितरित ही नहीं किया गया है जिससे पात्रों को इसका लाभ नहीं मिल सका है। ऐसे में परिवहन मंत्री अनिल विज हैप्पी कार्ड योजना की समीक्षा कर सकते हैं।

शहर में 70 हजार से अधिक हैं बिजली उपभोक्ता, कर्मचारी कम: Anil Vij

सरसा शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा करने वाले बिजली निगम की स्थिति भी कोई ज्यादा बेहतर नहीं है। सरसा शहर में करीब 70 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं और यदि रात को कहीं किसी ट्रांसफार्मर पर कोई फ्यूज उड?े पर अथवा किसी अन्य तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर शिकायत वाले नंबर पर शिकायत करने की कॉल ही रिसीव नहीं की जाती। यदि रिसीव की जाती है तो उपभोक्ताओं को अपनी शिकायत का समाधान करवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है क्योंकि निगम के पास पर्याप्त कर्मचारियों की कमी है। इतना ही नही निगम के पास हाइड्रोलिक सीढ़ी सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की भी व्यापक कमी है। इन कमियों का अप्रत्यक्ष प्रभाव उपभोक्ताओं पर पड़ता है और उन्हें बार बार शिकायत केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

16 शिकायतें सुनकर समाधान करेंगे विज:

प्रदेश में भाजपा के तीसरी मर्तबा सरकार बनने के बाद सरसा में पहली बार जिला कष्ट निवारण समिति की यह पहली बैठक होगी जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल विज 16 विभिन्न विभागों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान करेंगे। वहीं परिवहन मंत्री अनिल विज के सरसा दौरे को लेकर रोडवेज विभाग के जीएम अजय कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है। यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं मिलें, इसके लिए विभाग स्वच्छता और अतिक्रमण हटाने पर विशेष फोकस कर रहा है। Anil Vij

Ayushman Yojana: ‘आयुष्मान भारत योजना’ पर दिल्ली हाईकोर्ट की बड़ी अपडेट! दिल्ली सरकार नहीं कर रही लाग…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here