आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर पानीपत एसपी को दिए सख्त निर्देश
-
गृह मंत्री ने अपने निवास पर सुनी लोगों की समस्याएं
अम्बाला(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने रविवार अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। रविवार पानीपत से आई महिला फरियादी ने दुराचार के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की बात कही जिसपर गृह मंत्री विज खफा हुए और उन्होंने एसपी पानीपत को फोन पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जनता को न्याय मिले यही उनकी ध्येय है। अलग-अलग क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने गृह मंत्री को अपनी फरियाद दी गृह मंत्री विज ने कार्रवाई को कहा।
पानीपत से आई महिला ने गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को बताया कि दुराचार, धमकी देने व अन्य धाराओं के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं किया गया है। इसपर गृह मंत्री ने पानीपत एसपी को कार्रवाई करने के लिए बोला। गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष विभिन्न क्षेत्रों से आए एसपीओ ने अपना मांगपत्र सौंपा और उनकी मांगे पूरी करने की मांग की। इसपर गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में एसीएस से चर्चा करने के निर्देश दिए।
जमीन मामले की दोबारा जांच की मांग
रोहतक की रहने वाली ओमवत्ती ने सोनीपत में जमीन के मामले में दोबार से जांच कराने की मांग की जिसपर गृह मंत्री (Anil Vij) ने सोनीपत डीसी को कार्रवाई के निर्देश दिए। लाडवा निवासी डिंपल रहेजा ने उससे मारपीट व कार छीनने के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी, जिसपर गृह मंत्री ने कुरुक्षेत्र एसपी को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसी प्रकार करनाल निवासी महिला सिमला ने बहू व बेटे के खिलाफ शिकायत दी जिसे दोबारा जांच के लिए करनाल एसपी को भेजा गया।
पिता ने बेटे की हत्या मामले में लगाई जांच की गुहार
पानीपत निवासी राजीव कुमार ने अपने बेटे की हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिसपर गृह मंत्री ने पानीपत एसपी ने एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की। इसके अलावा पंचकूला के रहने वाले अतुल शर्मा पानी का कनेक्शन दिलवाने, करनाल निवासी मनोज कुमार ने अपना जॉब प्रोफाइल चेंज होने व अन्य कई शिकायतें गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष आई जिसपर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
होटलों के खिलाफ दी शिकायत
गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के समक्ष लालकुर्ती निवासी सतीश कुमार, विजय, गुलशन, मनोज, रमेश, धर्मपाल, राजिंद्र, यशपाल एवं अन्य कई लोगों ने शिकायत दी कि क्षेत्र में चल रहे होटलों में गलत कार्य चल रहे हैं जिससे स्थानीय निवासी परेशान हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में एसपी अम्बाला को कार्रवाई के निर्देश दिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।