करनाल। हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, जिसका कारण है ,उनकी बेबाक बयानबाजी और समय-समय पर सरकार के साथ नाराजगी। अब उन्होंने खुद साफ कर दिया है कि उनको किसी से कोई गिला-शिकवा नहीं है। वह खुद सरकार हैं और मंत्री होते हुए उनकी कोई भी शिकायत का सवाल ही नहीं उठता। Haryana News
करनाल की कर्ण लेक पर रविवार को मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय दी। गन कल्चर पर बात करते हुए उन्होंने इसे गलत बताया और कहा कि समाज में विकार आ रहे हैं। विज ने कहा कि हथियारों का प्रदर्शन समाज में हिंसा और डर का माहौल बनाता है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर अनिल विज ने कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व का मामला है और इस पर उनका कुछ कहने का अधिकार नहीं है। यह फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा और वह इस पर टिप्पणी करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। Haryana News
ईडी की कार्रवाई को लेकर अनिल विज ने रॉबर्ड वाड्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ गलत हुआ होगा तभी ईडी की जांच हो रही है। ईडी उन्हीं लोगों की जांच करती है, जिन्होंने गलत काम किया हो। यह जांच होने से निश्चित रूप से तकलीफ होती है, लेकिन यह व्यवस्था का हिस्सा है।
राहुल गांधी द्वारा कुंभ मेले में भाग न लेने पर वाड्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने आप को क्या समझते हैं? उन्होंने कहा कि जहां अन्य सभी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी गए, वहां राहुल गांधी का न जाना समझ से परे है। उनका रवैया यह दर्शाता है कि वह स्वयं को दूसरों से कहीं ऊपर मानते हैं।
कांग्रेस के प्रदेश स्तर पर संगठन नहीं बनने को लेकर अनिल विज ने कहा कि संगठन बनाने के लिए एक से अधिक व्यक्ति का होना जरूरी होता है। कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक एक ही नेता है और वह नेता राहुल गांधी हैं। इसी वजह से कांग्रेस में प्रदेश स्तर पर कोई संगठन नहीं बन पा रहा है। हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव न होने पर भी अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी निर्णय सही तरीके से लेने की स्थिति में नहीं है, और इस कारण वे नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर सके हैं।
बजट सत्र पर अनिल विज ने कहा कि सभी को विधानसभा में अपना पक्ष रखने का अवसर मिला है और यह स्वस्थ प्रजातंत्र का प्रतीक है। उन्होंने यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने की योजना का भी जिक्र किया। इसके अलावा, खेदड में भी एक और प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है। विज ने कहा कि बिजली की खपत बढ़ने के कारण बिजली उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है, ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए बाहर से बिजली खरीदनी पड़ती है, जो महंगी होती है।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में अनिल विज ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा और इसके तहत कुछ गांवों का चयन कर लिया गया है, जहां सोलर पावर हाउस स्थापित किए जाएंगे। इन हाउस से ट्यूबवेल को बिजली सप्लाई की जाएगी, जिससे किसानों को लाभ होगा और सौर ऊर्जा का सही उपयोग हो सकेगा। Haryana News
Annual Exam Result 2025: शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित