कल को पता चले किसी ने कैथल हो बेच दिया फिर क्या करोगे

Kaithal News
Kaithal News: कल को पता चले किसी ने कैथल हो बेच दिया फिर क्या करोगे

अनिल विज ने किसी संचालक की गलती पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कक्योर निवासी रामफल ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर उसकी 13 एकड़ जमीन से छह एकड़ जमीन दूसरे लोगों के नाम दर्ज करवा दी गई। इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस रिकॉर्ड को दुरुस्त कर दिया गया है। इस पर मंत्री ने कहा कि यह ठीक है कि रिकॉर्ड दुरुस्त कर दिया गया लेकिन ये गलती किससे हुई तो अधिकारियों ने बताया कि सीएसी संचालक से गलती हुई। Kaithal News

इस पर अनिल विज ने कहा कि आज इनकी सात एकड़ जमीन किसी दूसरे के नाम गई है , कल को पता चले किसी ने कैथल ही बेच दिया फिर क्या करोगे। उस सीएससी संचालक के खिलाफ कार्रवाई करो, जिसने यह जमीन दूसरे व्यक्ति के रिकॉर्ड में दर्ज कर दी। साथ ही एसडीएम कैथल को जांच के निर्देश दिए। यह मामला लंबित रखा गया है।

बलराज नगर निवासी चतरा ने बताया कि उसने एक प्लाट खरीदने का इकरारनामा किया था। प्लाट बेचने वाले पक्ष ने न तो उसके प्लाट की रजिस्टरी करवाई और न ही उसके ब्याने की राशि वापस की। इस पर मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए। इस मामले को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया है।

मेरा नाम अनिल विज है, जानते हो ना सब | Kaithal News

अगली शिकायत में रोहेड़ा निवासी भीम सिंह ने बताया कि उसके घर में 12 अगस्त 2024 को गहने व नकदी चोरी हो गई थी। चोरी करने वाला उसके ही गांव का रहने वाला है। इसकी उसके पास सीसीटीवी फुटेज भी है। पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की। मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एसआईटी गठित करके कार्रवाई की जाए। यदि पूर्व के जांच अधिकारी की कोई लापरवाही मिले तो उस पर भी कार्रवाई की जाए। यह मामला भी लंबित है। इस मामले में अनिल विज ने कहा कि मेरा नाम अनिल विज है, जानते हो ना सब।

यह भी पढ़ें:– Farmers News Update Today: किसान आंदोलन के मद्देनजर सरकार का बड़ा एक्शन! इंटरनेट बंद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here