Kisan Andolan News: किसानों से हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने की ये बड़ी अपील

Kisan Andolan News
Kisan Andolan News: किसानों से हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने की ये बड़ी अपील

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Kisan Andolan News: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि किसानों को बुधवार को रेल रोकने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है। विज ने यहाँ जारी बयान में कहा कि किसानों ने आज (सोमवार को) ट्रैक्टर मार्च का भी आह्वान किया हुआ है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन से इजाजत लेकर प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार होता है तो उन्हें अनुमति लेकर ट्रैक्टर मार्च करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान रेल रोकने की बात कर रहे हैं, इसे नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे लाखों लोगों को परेशानी होती है। पंजाब जाने वाली गाड़ियां रुक जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘किसान किसी और तरीके से प्रदर्शन करें ताकि इनकी आवाज भी उठती रहे और किसी को परेशानी न हो। Kisan Andolan News

यह भी पढ़ें:– Health News: कैंसर का काल तो लिवर का मित्र है ये पौधा! जड़ और पत्तियां भी सेहत को बनाएगी मजबूत