जेब से सुसाइड नोट व एक वीडियो मिला
-
आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज
जुलाना (सच कहूँ/कर्मबीर)। गांव नंदगढ़ में ब्लैकमेल से खफा एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते गांव के राजकीय स्कूल में पेड़ से फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी धर्मबीर खर्ब पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया। पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट तथा एक वीडियो बरामद किया है। जिसमें अवैध संबंधों के जिक्र के साथ कार्रवाई की धमकी के बारे में कहा गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मानते हुए मृतक के पिता की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव नंदगढ़ निवासी अंकित (21) का शव रविवार सुबह गांव के राजकीय स्कूल में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका देखा गया। फंदा बिजली की केबल से बनाया गया था। युवक के फांसी के फंदे पर लटका होने की सूचना पाकर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया और शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट तथा मोबाइल से एक वीडियो भी बरामद की है। वीडियो में सुसाइड नोट को पढ़ा गया है। सुसाइड नोट तथा वीडियो में पांच लोगों को मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया गया है। वहीं परिजनों ने तीन लोगों पर और आरोप लगाए हैं।
जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि सुसाइड नोट तथा वीडियो को आधार मान मृतक के पिता बलराज की शिकायत पर राकेश, उसकी पत्नी टीना, पिता रामनिवास, माँ सतोष, टीना की बहन पूजा, उसके भाई राजेश, गौतम तथा निलम के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।