Bihar: पिता की दूसरी शादी से खफा पुत्र ने दिया ऐसा अंजाम! सब हैरान!

Bihar News
Bihar: पिता की दूसरी शादी से खफा पुत्र ने दिया ऐसा अंजाम! सब हैरान!

पिता व सौतेली मां की कर दी पीट-पीटकर हत्या | Bihar News

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के चकिया थाना क्षेत्र एक व्यक्ति के दूसरी शादी करने पर उसके ही बेटे ने शादी से नाराज होकर दोनों पति-पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र के गांव हताहरपुर में एक दंपति की लकड़ी के बैट और बांस से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसका आरोप उसके ही बेटे, बहू और बहन पर लगा है। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पहचान भगवान शाह (52) और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। Bihar News

बताया गया कि भगवान शाह की पहली पत्नी की दो साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसने छह से 7 महीने पहले दूसरी शादी कर ली थी, जिससे नाराज उसके परिजनों ने बुधवार की रात भगवान शाह और उनकी पत्नी की हत्या कर दी। भगवान शाह का शव उनके घर के दरवाजे के पास से बरामद किया गया है जबकि उनकी पत्नी का शव घर के पीछे मक्के के खेत से मिला है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार, उसकी पत्नी और उसकी बहन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण सौतेली मां से नाराजगी बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का पता लगेगा। Bihar News

Dabwali: पिकअप की टक्कर से सिरसा के गांव पन्नीवाला रुलदू में दुकानदार की मौत