Villagers Protests: नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई न करने से आक्रोशित ग्रामीणों का पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम

Sri Ganganagar News
Villagers Protests: नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई न करने से आक्रोशित ग्रामीणों का पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम

ग्रामीण सड़क जाम कर थाने के आगे लगाएंगे धरना | Sri Ganganagar News

Villagers Protests: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को दो दिन का समय दिया है। नशे के खिलाफ खाटलबाना गांव की पंचायत होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे हिंदुमलकोट थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने दो दिन में कार्रवाई करने की बात कही है। कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण सड़क जाम करेंगे व थाने के आगे धरना लगाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की खुद की होगी। Sri Ganganagar News

जानकारी के अनुसार नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से खफा होकर रविवार को खाटलबाना के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत परिसर में एक बैठक रखी। बैठक की सूचना किसी तरह पुलिस को लगी तो थानाधिकारी महेश कुमार गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक में भाग लेकर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने समस्त ग्रामीण से निवेदन किया है कि गांव के लोग अगर मिलकर पुलिस के साथ चलते हैं तो हम आप लोगों की मदद से नशे को खत्म करने में हर संभव प्रयास करेंगे।

इसी बीच ग्राम पंचायत की सरपंच सीमा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हिंदमलकोट थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि अब ग्रामीण दो दिन का समय ओर देते हैं अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती तो मजबूरन गांव के लोगों को सड़क जाम करने ओर थाने के आगे धरना लगाने को मजबूर हो जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत की सरपंच सीमा देवी, रोहित मिढ़ा, रामचन्द मजोका, मास्टर गुरदयाल, अजय बरपाली, बिट्टू टैक्सी यूनियन, अनिल रहेजा, सुनील बरपाली रांझा राम आदि ग्रामीण उपस्थित थे। Sri Ganganagar News

सावन में मानसून मेहरबान, चौबीस जिलों के पूरे हुए अरमान!