Players Protests: गुस्साए खिलाड़ियों ने पंचायत घर पर जड़ा ताला!

Hanumangarh News

Players Protests : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। खेल मैदान की चारदीवारी के निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर गांव के खिलाडिय़ों ने सोमवार को ग्राम पंचायत मक्कासर के पंचायत घर पर तालाबंदी कर धरना लगा दिया। ग्राउंड संघर्ष समिति के बैनर तले तालाबंदी कर धरने पर खिलाडिय़ों ने चारदीवारी का निर्माण शुरू होने तक तालाबंदी जारी रखने की चेतावनी दी। खिलाड़ी मोहित गोदारा ने बताया कि ग्राउंड संघर्ष समिति के सदस्य पिछले दो साल से गांव में खेल मैदान का निर्माण करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन इन दो सालों में आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। लेकिन टेंडर होने के बाद भी खेल मैदान के चारों तरफ चारदीवारी नहीं की गई। Hanumangarh News

अन्य सुविधाएं ग्राम पंचायत की ओर से उपलब्ध करवाई जाएं

पूर्व में चारदीवारी के निर्माण के लिए नींव तो खोद दी गई लेकिन तय सीमा की जगह 15 फीट अन्दर की तरफ। तब निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। संघर्ष समिति सदस्यों ने तय सीमा की जगह में ही चारदीवारी का निर्माण करवाने की मांग रखी। दो साल बाद न तो चारदीवारी का निर्माण हुआ है और न ही पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। गांव के खिलाडिय़ों को एक किलोमीटर दूर मुख्य सडक़ पार कर जाना पड़ रहा है। इससे हादसे का डर बना रहता है। उनकी मांग है कि खेल मैदान की चारदीवारी की जाए।

साथ ही अन्य सुविधाएं ग्राम पंचायत की ओर से उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अब वे आश्वासन से नहीं मानेंगे, चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू होने पर ही धरना हटाएंगे। उधर, ग्राम विकास अधिकारी तारादत्त शर्मा के अनुसार ईंटों के टेंडर नहीं हुए थे। वर्तमान में फर्म से सहमति बनी है। इससे संबंधित कार्यवाही पंचायत समिति स्तर पर जारी है। जैसे ही फर्म से ईंटों को लेकर सहमति हो जाती है, वैसे ही चारदीवारी व शौचालय का निर्माण शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। इस मौके पर विजय सिंह नेहरा, सुनील गोदारा, राजेश नैण, बबलू सैन, सुभाष वर्मा, रमनदीप सिंह, विशाल सहारण, रमनदीप, विजय जांगिड़, बंटी, हरदीप सिंह, बूटासिंह सहित कई अन्य युवा मौजूद थे। Hanumangarh News

Gogamedi Fair 2024: गोगामेड़ी पशु मेला, अब तक इतने हजार में बिका सबसे ज्यादा कीमत का ऊंट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here