मनरेगा मजदूरों की मौत से गुस्साए लोगों ने सुनाम-पटियाला रोड किया जाम

Sangrur News
Sangrur News: एक दर्जन से अधिक संगठनों द्वारा किए गए चक्का जाम में नारेबाजी करते लोग। तस्वीर: कर्म थिंद

बीकेयू उगराहां सहित एक दर्जन से अधिक संगठनें परिवारों के समर्थन में उतरे

  • हर परिवार को 10 लाख रूपये मुआवजा व सरकारी नौकरी सहित अन्य मांगें लिखित रूप में देने की मांग

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sangrur News: बीते कल स्थानीय सुनाम-पटियाला रोड पर गांव बिशनपुरा के पास मनरेगा मजदूरों को एक कैंटर चालक ने कुचल दिया था, इस दौरान मौके पर ही चारोंं की मौत हो गई थी। मृतकों में एक महिला सहित तीन व्यक्ति शामिल थे। हादसे के तुरंत बाद मनरेगा संगठन सहित एक दर्जन से अधिक संगठनों द्वारा उसी जगह पर सुनाम-पटियाला रोड पर जाम लगा दिया। Sangrur News

मंगलवार को मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया, परंतु परिवारों व समूह संगठनों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मनरेगा मजदूरों के मरने वाले वर्करों के परिवारों को वित्तीय सहायता के तौर पर 10 लाख रूपये व हर परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सभी मनरेगा मजदूरों का बीमा करे, इलाज का प्रबंध करे। वहीं समूह परिवार और समूह संगठनें शाम तक इन्हीं मांगों पर अड़ी हुई थीं, वहीं उनका यह भी कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती, तब वह शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त मांगें सरकार द्वारा लिखित रूप में दी जाएं, जिसके बाद ही उक्त धरना उठाया जाएगा। खबर लिखे जाने तक सुनाम-पटियाला रोड पर धरना ज्यों का त्यों जारी था। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Fraud: उपचार के नाम पर अस्पताल का कर्मचारी बताकर 5 लाख की ठगी, केस दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here