संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री के आवास के समक्ष पक्के धरने पर बैठे पंजाब पुलिस भर्ती 2016 वेरीफिकेशन व वेटिंग लिस्ट उम्मीदवारों में से सात लड़कियां वित्तमंत्री हरपाल चीमा के आवास के समीप मौजूद पानी की टंकी पर चढ़ गईं। टंकी पर चढ़ने वालों में बिमला देवी फाजिल्का, हरप्रीत कौर बठिंडा, सरबजीत कौर मोगा, हरदीप कौर अबोहर, मनप्रीत कौर गुरदासपुर, कुलदीप कौर फाजिल्का और मनजीत कौर शामिल हैं। उन्होंने एलान किया कि अगर सरकार ने उन्हें तुरंत नियुक्ति पत्र सौंपकर ज्वाइन न करवाया तो कड़ा कदम उठाने से गुरेज नहीं करेंगी। बेशक मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व एसपी पलविंदर सिंह चीमा ने धरनाकारियों को समझाने का प्रयास किया व टंकी पर चढ़ी लड़कियों से नीचे उतरने की अपील की लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।
पंजाब सरकार का गठन होने के कुछ दिन बाद ही वेटिंग लिस्ट के यह उम्मीदवार वित्तमंत्री के आवास के समक्ष टंकी पर चढ़ गए थे। इसके बाद सरकार ने एक माह के भीतर उनकी मांगों को हल करने का भरोसा दिया था। अब एक माह इंतजार करने के बाद भी सरकार ने उनकी मांग पर कोई फैसला नहीं किया। बार-बार उन्हें प्रशासन ने सीएम से बैठक का भरोसा दिलाया। चंडीगढ़ बैठक पर जाने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नही हुई। दस मई से लगातार नौजवान मुख्यमंत्री के आवास के समक्ष पक्के मोर्चे पर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। सरकार के इस सुस्त रवैये से आहत होकर बुधवार को सात लड़कियां पेट्रोल की बोतलें साथ लेकर वित्तमंत्री आवास से पचास मीटर दूर अस्सी फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गईं। बाकी साथी टंकी के समीप नीचे धरने पर बैठ गए हैं। धरने के दौरान लखविंदर सिंह फाजिल्का, सुभाष चंद्र फाजिल्का, जसकरण सिंह फाजिल्का, सुखमिंदर सिंह फरीदकोट ने कहा कि वह 10 मई से मुख्यमंत्री की कोठी के बाहर धरने पर बैठे थे। सरकार ने उनकी एक बार भी मांग पर गौर नहीं किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।