3 दिन से नहीं हो रही नरमे की बोली | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। शहर में नरमे की बोली को लेकर किसान-व्यापारी दूसरे दिन भी आमने सामने रहे। जिस कारण आज भी नरमे की बोली नहीं हो पाई। रोषित किसानों (Farmers) ने नई अनाज मंडी के सभी गेट बंद कर दिए, जिस कारण मंडी के बाहर फाजिल्का हाईवे पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। मामले को गंभीरता को देख नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मंडी के गेटों को खुलवाकर ट्रैफिक बहाल कराया। वहीं, उन्होंने किसानों से बातचीत कर समस्या का हल निकालने को कहा। इस तरह मंडी के गेट बंद करना उचित नहीं है। थाना प्रभारी सुनील ने कहा कि मंडी में धान खरीद का सीजन चल रहा है। Abohar News
जिस कारण मंडी में किसान धान भी लेकर आ रहे हैं। वहीं, मंडी में 3 दिन से नरमे की बोली न होने से किसानों के सैकड़ों वाहन नरमे से लदे खड़े हैं। इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि व्यापारी-आढ़तियों की मिली भगत के कारण नरमा औन पौने दाम में खरीदकर किसानों की लूट की जा रही है। किसानों द्वारा विरोध करने पर बोली बंद कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस किसानों द्वारा लाए गए नरमे को सीधे रुप में तौलने की सहमति न बनने पर किसानों ने रोष प्रदर्शन करते हुए नरमे की बोली बंद करवा दी। भारतीय किसान यूनियन सिधूपुर के पदाधिकारी जगजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने कॉटन यार्ड का गेट बंद कर दिया था।
यह भी पढ़ें:– मोबाईल फोन वापिस न करने पर दोस्त ने ही ली दोस्त की जान