अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: हल्का बल्लुआना के गांव ढींगा वाली स्थित श्री गोपाल कृष्णा नि:स्वार्थ गौशाला सेवा समिति ढींगावाली को नरेगा के तहत 95 लाख रुपए की स्वीकृति से शैडों का निर्माण कार्य शुरु हुआ था जिसका विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर गोल्डी ने 23 जनवरी 2024 को शिलान्यास भी किया था। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि विधायक के शिलान्यास करने के उपरान्त गौशाला के शैडों का चल रहा निर्माण कार्य रोक दिया गया तथा सरिया इतियादी बिल्डिंग मैटेरियल पर जंगाल लग रहा है। Abohar News
जिसके कारण गऊ सेवकों, धर्मप्रेमियों तथा ग्रामनिवासियों में भारी रोष फैल गया है। गौशाला के शैडों का निर्माण पुन: शुरु करवाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इक्कट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया तथा जानकारी देते हुए गांव के पूर्व सरपंच सुशील सियाग ने बताया कि एकतरफ जहां गौवंश के लिए शैडों और गौशालाओं के निर्माण के लिए समाज सेवक लोग तथा सरकार सुविधा देती है।
वहीं गांव ढींगा वाली में प्रशासन तथा सरकार द्वरा उल्टी गंगा बहाकर गऊओं के आशियाने और उनके लिए तूड़ी के स्टॉक के लिए बन रहे शैडों का कार्य रुकावकर गऊ-विरोधी तथा गऊओं के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है। गांववासियों ने शैडों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरु करवाने की मांग की। Abohar News
यह भी पढ़ें:– बस स्टैंड की मेज पर बच्चे का शव छोड़कर अज्ञात फरार