Timed out in cricket: नई दिल्ली। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच के दौरान सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद मैथ्यूज (Angelo Mathews) छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन टाइम आउट होने के बाद उन्हें एक भी गेंद का सामना करने से पहले ही वापस लौटना पड़ा। यह सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ। World Cup 2023
क्रिकेट इतिहास में पहली बार, एंजेलो मैथ्यूज बिना खेले ही आउट करार!
अनुभवी श्रीलंकाई आॅलराउंडर, जो किसी खिलाड़ी के आउट होने के बाद देरी से क्रीज पर पहुंचे। यह घटना श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में घटी, जब शाकिब अल हसन ने समरविक्रमा को आउट किया था, जिनका कैच रस्सी के पास महमुदुल्लाह ने पकड़ा। एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ऐसे दुर्लभ समय में आउट हुए। मैथ्यूज जब अंदर से चले तो उन्हें समय लग गया और फिर अपने हेलमेट को ठीक करने में लग गए, इस दौरान पट्टा टूट गया।
जैसे ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम को नए हेलमेट के लिए संकेत दिया, शाकिब और बांग्लादेश टीम ने ‘टाइम आउट’ आउट की अपील की और अंपायरों ने अपील को बरकरार रखा, जिससे मैथ्यूज काफी निराश हुए। मैथ्यूज को बांग्लादेश और अंपायरों के साथ गहन चर्चा करते देखा गया, लेकिन अपील वापस नहीं ली गई और मैथ्यूज को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में ‘टाइम आउट’ की स्थिति में आउट करार देने संबंधित निर्णय इस प्रकार है: SRI vs BAN
विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को, दूसरी टीम के गेंदबाज द्वारा गेंद प्राप्त करने के लिए तैयार होने से पहले दूसरे बल्लेबाज को 2 मिनट के भीतर तैयार रहना चाहिए। यदि यह शर्त पूरी नहीं होती है, तो आने वाला बैटर आउट हो जाएगा, यही टाइम आउट होता है। स्ट्रैप उतरने से पहले ही मैथ्यूज को अपनी पहली गेंद का सामना करने में दो मिनट से अधिक समय लग गया, अपील के बाद उन्हें वापस पवेलियन भेजना पड़ा। World Cup 2023
यह भी पढ़ें:– World Cup 2023: भारत से मिली हार से तिलमिलाई ये सरकार, पूरी टीम को कर दिया बर्खास्त