आंगनबाड़ी वर्करों व सीडीपीओ ने एक-दूसरे पर लगाए इल्जाम | (Abohar News)
- दुरव्यवहार की बात सरासर बेबुनियाद: ज्योति
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। ऑल पंजाब आंगनबाड़ी यूनियन ब्लाक खुईयां सरवर की वर्करों (Anganwadi Workers) द्वारा ब्लाक प्रधान इन्द्रजीत कौर के नेृतत्व में सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष लगाया जा रहा धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा और यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दोनों पक्षों ने ही एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। इधर नवनियुक्त सीडीपीओ ज्योति कालड़ा ने आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा उनसे दुरव्यवहार करने के आरोपों को सिरे से नकारा है। (Abohar News)
आज दूसरे दिन प्रधान इन्द्रजीत कौर और अन्य वर्करों ने कहा कि सीडीपीओ ज्योति कालड़ा से पूरे ब्लाक की आंगनबाड़ी वर्कर परेशान है क्योंकि इसका व्यवहार हैल्परों और वर्करों प्रति अच्छा नहीं है। उन्होंने मांग की है कि यहां पर सीडीपीओ पद पर तैनात संजू झोरड़ जिनका विभाग द्वारा तबादला किया गया है उन्हें यहीं पर नियुक्त रखा जाए। अगर उनकी बदली यहां से की गई तो संघर्ष को तेज किया जाएगा।
इधर इस बारे सीडीपीओ ज्योति कालड़ा ने कहा कि कल वे जब अपने नए स्टेशन ब्लाक खुईयां सरवर में ज्वाईन करने गई तो वहां पर मौजूद आंगनबाड़ी वर्करों ने उनका विरोध करते हुए उन्हें कार्यालय में नहीं घुसने दिया जिसकी सूचना उन्होंने कल ही विभाग के उच्चाधिकारियों दी और आज उन्होंने फाजिल्का के डीपीओ कार्यालय में अपनी ज्वाईनिंग की है। सोमवार को जैसे ही जिला उपायुक्त अपने कार्यालय में आकर जो भी कारवाई करेंगीं वे उसी के आधार पर अपनी ड्यूटी ज्वाईन करेंगी। (Abohar News)
ज्योति कालड़ा ने आंगनबाडी वर्करों द्वारा दुरव्यवहार करने के आरोपों को सिरे से नकारा है और उनके पति द्वारा उनके काम में दखलादांजी करने पर उन्होंने कहा कि उनकी बेटी छोटी है जबकि उनके पति को केवल उन्हें दफतर तक छोड़ने व लेने ही आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें आंगनबाड़ी वर्कर विभागीय नियमों के खिलाफ जाकर काम करने के लिए मजबूर करती है जो उन्हें बर्दाशत नहीं है और उनकी इसी बात को दुरुव्यवहार का रुप दिया जा रहा है।
इधर इस बारे में सीडीपीओ संजू झोरड़ से बात करने पर उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जहां उनका तबादला किया गया है वे वहां पर ज्वाईन करने को तैयार है जैसी ही नई सीडीपीओ यहां पर अपनी ड्यूटी ज्वाईन करेंगी तो वे अपने नए स्टेशन पर चली जाएंगी। उनका आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा नई सीडीपीओ के खिलाफ लगाए जा रहे धरने से कोई लेनदेन नहीं है।
यह भी पढ़ें:– दुबई से शरीर में छिपाकर लाया 47 लाख का सोना, दबोचा