मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी आंगनबाड़ी कर्मचारी

protest

सरकार के नाम सौंपा डीसी बरनाला को सौंपा ज्ञापन | Protest

बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। आल पंजाब आंगनबाड़ी ब्लाक बरनाला ने राज्य सरकार की बुरी नीयत के खिलाफ (Protest) स्थानीय डीसी कॉम्पलैक्स में ब्लॉक स्तरीय रोष प्रदर्शन करते हुए कैप्टन सरकार के विरुद्ध रोह भरपूर नारेबाजी की इसके उपरांत सरकार तथा विभाग के नाम डीसी बरनाला को ज्ञापन सौंपा तथा उपचुनाव हलकों में रोष रैलियां करके सरकार की नीतियां जग जाहिर करने की चेतावनी दी। युनियन के नेता दलजीत कौर ने कहा कि सरकार की लोक विरोधी नीतियां से आज आंगनबाड़ी कर्मचारियों को अपना हक लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, जिसके कारण सिर्फ कर्मचारियों के कीमती समय की बर्बादी हो रही है बल्कि लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है

1500 की बजाय 900 तथा 750 की बजाय 450 रुपए ही दिया जा रहा वेतन

  • एक वर्ष पहले केन्द्र सरकार ने उनके मान भत्ते में क्रमवार 1500 से 750 रुपए बढ़ाए थे
  • परंतु पंजाब सरकार ने 1500 की बजाय 900 तथा 750 की बजाय 450 रुपए ही कर्मचारियों को दिये हैं।
  • अपने हिस्से की रकम मान भत्ते में ना देकर राज्य में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार
  • आंगनबाड़ी वर्करों के प्रति अपनी बुरी नियत का सबूत दे रही है
  •  इसके अलावा भी पोषण अभियान तथ अन्य कई फंड राज्य सरकार ने रोक रखे हैं
  • कई बार अपनी मांगों संबंधी यूनियन द्वारा डायरेक्टर सहित सरकारी नुमाइंदों से मीटिंग की गर्इं जो सब बेअसर रहीं हैं

आज यूनियन द्वारा रोष प्रदर्शन के बाद पंजाब सरकार तथा विभाग के नाम डीसी बरनाला तेज प्रताप सिंह फूलकां द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि उप चुनावों के मद्देनजर जल्द युनियन द्वारा जलालाबाद, दाखां, फगवाड़ा तथा नुकेनियां चुनाव हलकों में चार बड़ी रोष रैलियां भी करके सरकार की कारगुजारी से आम आदमी का अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा प्रैस सचिव हरजीत कौर, सर्कल प्रधान हरजीत कौर, अमृतपाल कौर धनौला, जसपाला कौर बरनाला, परमजीत कौर भैणी महराज, मीता रानी बरनाला, तथा सुखविंदर कौर के अलावा भारी संख्या में कर्मचारी तथा हैल्पर मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।