आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका महिला एवं विकास मंत्री कमलेश ढांडा का पुतला

Anganwadi Workers

सिरसा। अपनी मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की सदस्यों ने वीरवार को महिला एवं विकास मंत्री कमलेश ढांडा के पुतले की शव यात्रा निकाली और बरनाला रोड स्थित बाबा भूमणशाह चौक पर मंत्री के पुतले का दहन किया। इससे पहले डीसी कार्यालय के समक्ष वर्करों ने रोष जताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। करीब डेढ़ घंटे तक लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन करने के पश्चात सभी महिलाएं शव यात्रा लेकर पैदल ही बाबा भूमन शाह चौक पर पहुंची। जहां पर आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्प पर यूनियन के बैनर तले पुतले का दहन किया गया।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूनियन की जिला प्रधान जिला मनप्रीत कौर व सचिव सुरेश कुमारी ने बताया कि आज सब यात्रा और पुतला दहन की नौबत इसलिए आई है क्योंकि वे 1 अक्टूबर से अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। मगर प्रशासन उनकी लगातार अनदेखी कर रहा है और उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनकी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए भी सरकार व प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

जिला प्रधान मनप्रीत कौर व सचिव सुरेश कुमारी ने बताया कि सरकार और यूनियन के बीच 2018 में एक समझौता हुआ था। जिसको आज तक लागू नहीं किया गया है। पोषण ट्रेक एप पर काम करना संभव नहीं है। जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे। इस अवसर पर यूनियन के सदस्य सुखविंदर कौर, नीलम मेहता, सुरेश कुमारी, बलजीत कौर, मायादेवी, वर्षा, सरोज व सुरेंद्र कौर सहित अन्य मौजूद रही।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।