आंगनबाड़ी यूनियन ने किया डीसी दफ्तर का घेराव

Jhajjar News
आशा वर्करों की हड़ताल 11वें दिन भी जारी

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर यूनियन ने जताई चिंता, कहा सरकार किसी की नहीं सुन रही (Anganwadi Union Protest)

  • रेलवे के निजीकरण से लाखों लोग होंगे बेरोजगार: कृष्णा

जालंधर/पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू की तरफ से डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों ने हिस्सा लिया। यूनियन की जिला प्रधान जसवीर कौर और जनरल सेक्रेटरी कृष्णा कुमारी ने कहा कि देशभर में कामकाजी महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन देशभर में जेल भरो आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि देश का जीडीपी रेट बहुत गिर गया है और रुपया भी बांग्लादेश के टके की कीमत से छोटा हो गया है।

  • कृष्णा कुमारी ने कहा कि इंडियन आॅयल जैसी मुनाफा देने वाली कंपनियां को सरकार बेच रही है
  • रेलवे का निजीकरण कर लाखों लोगों को बेरोजगार करने की तैयारी की जा रही है।
  • सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे बिल पास करके धर्मनिरपेक्षता को खत्म किया जा रहा है।
  • पंजाब में कैप्टन की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार घर-घर रोजगार देने के वादों पर खरी नहीं उतरी।
  • नए रोजगार तो क्या देने थे, लंबे समय से गलत भर्तियों की शिकायतों के निपटारे को तक नहीं कर सकी।

सीएए व एनआरसी कानून को वापिस लेने की मांग रखी

उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में फीड समय पर देने, एडवाइजरी बोर्ड को दिए प्रोजेक्ट को वापस विभाग में लाने, मिनी सेंटर को पूरे सेंटरों में तब्दील करने की मांग? की है। उन्होंने केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन विधेयक और एनपीआर को वापस लेने की मांग की। इस मौके निरलेप कौर, सरबजीत कौर, परमजीत कौर रघुनाथ के अलावा कपूरथला से जसवीर कौर सतवंत कौर आदि भी मौजूद थे। इसके अलावा पंजाब के कई अन्य हिस्सों में भी आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ व मांगें मनवाने के लिए प्रदर्शन किया। पटियाला में आंगनबाड़ी वर्कर ने सरकार के खिलाफ रोष जताया और मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उठाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।