आंध्र एक्सप्रैस में लगी आग

Burning Train, Andra Experss

ग्वालियर (वार्ता)।

 

ग्वालियर के बिरला नगर पुल के पास हजरत निजामुद्दीन से विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली आंध्रा एसी एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लग गई। जिससे आग से ट्रेन के दो कोच चपेट में आ गए। इसके बाद ट्रेन को वहीं रोक दिया गया व यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। ट्रेन में आग की सूचना पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर सवार थे, जो दिल्ली से ट्रेनिंग कर भोपाल वापस लौट रहे थे। वह बाल-बाल बच गए, उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई है। एपी एसी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन दिल्ली से विशाखापत्तनम के बीच चलती है। ट्रेन वाया भोपाल विशाखापत्तनम के लिए जाती है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। यात्रियों को अंदर रखा सामान पूरी तरह जल गया। घटना में दो कोच पूरी तरह जल गए। उधर, दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें इससे प्रभावित हो गई हैं। बताया जा रहा है आग बी-6 और बी-7 बोगी में लगी है। इसके बाद एक और बोगी आग की चपेट में आ गई। जिन डिब्बों में आग लगी थी उन्हें काटकर अलग कर दिया गया है। घटना ग्वालियर से महज पांच किलोमीटर दूर बिड़लानगर में करीब 11 बजे ट्रेन में आग लग गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।